(CSK vs MI) : IPL 2022 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। गुरुवार शाम इस सीजन का 33वां मुकाबला दो सबसे सफल टीमों के बीच, यानि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होगा। मैच की शुरुआत में जब सिक्का उछला, तो रवींद्र जडेजा के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां, मुंबई इंडियंस के पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।
Toss जीतकर रवींद्र जडेजा ने चुनी गेंदबाजी
#CSK have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
Live - https://t.co/d7i5zY6cO2 #MIvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/cCOXsXThSY
IPL 2022 का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला गया। ये दोनों ही टीमों के लिए अब जीत बेहद जरुरी है। एक ओर मुंबई को अब तक इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिल सकी है, तो वहीं CSK के खाते में भी सिर्फ एक ही जीत दर्ज है।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में जब सिक्का उछला, तो चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में गिरा। जहां, टॉस जीतकर रवींद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी कर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में हुए बदलाव
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में रोहित शर्मा ने 3 बड़े बदलाव किए हैं। जिसमें रितिक शौकीन को डेब्यू करने का मौका मिला है। तो वहीं रिले मेरेडिथ और डेनियल सैम्स को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। दूसरी ओर CSK की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो रवींद्र जडेजा ने 2 बदलाव किए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने इस अहम मैच में मोईन अली को बेंच पर बैठाया है।
CSK vs MI की दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।