चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला गया मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। IPL 2022 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर CSK ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। आखिरी गेंद पर एमएस धोनी ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इस हाईवोल्टेज मुकाबले में बने हैं...
CSK vs MI STATS REVIEW
1-मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर रोहित शर्मा और ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी के साथ मुकेश CSK के लिए पहले ओवर में 2 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
2- CSK के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही जयदेव उनादकट ने T20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उनादकट ऐसा करने वाले ओवरऑल 8वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं।
पीयूष चावला 270
आर अश्विन 265
अमित मिश्रा 262
युज़ी चहल 259
जसप्रीत बुमराह 242
हरभजन सिंह 235
भुवनेश्वर कुमार 220
जयदेव उनादकट 200*
3- तिलक वर्मा ने CSK के खिलाफ 51(43) रन की नाबाद पारी खेली। इस सीजन तिलक 7 पारियों में तिलक वर्मा ने दो बार 50+ का स्कोर बनाया है।
4- रोहित शर्मा CSK के खिलाफ पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए।
5- ईशान किशन आईपीएल करियर में 6वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं।
6- ऋतुराज गायकवाड़ को MI के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने पहली ही गेंद पर OUT कर दिया। ये चौथा मौका है, जब IPL में गायकवाड़ शून्य पर आउट हुए।
7- CSK के ओपनर रॉबिन उथप्पा IPL में 200 मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले एमएस धोनी (227), दिनेश कार्तिक (220), रोहित शर्मा (220), विराट कोहली (214), रवींद्र जडेजा (207) और सुरेश रैना (205) के नाम आते हैं।
8- जसप्रीत बुमराह का ये 200वां टी-20 मैच है। फटाफट क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार (213) के बाद 200 मैच खेलने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। बुमराह ने अपना पहला टी-20 मैच साल 2013 में गुजरात की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ खेला था।
9- IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है, जिसने शुरुआती 7 मैच लगातार हारे हैं। इसी के साथ मुंबई की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।