रोहित के डक से मुंबई की हार तक.... CSK vs MI मैच में बने ये 5 रिकॉर्ड , हिटमैन ने कटवाई अपनी नाक

Published - 23 Mar 2025, 06:28 PM

csk vs mi

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इस दौरान तिलक वर्मा ने 31 रन, दीपक चाहर ने 28 रन और स्काई ने 29 रन का योगदान दिया। जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खाता खोलने में नाकाम रहे। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र (65) और ऋतुराज गायकवाड (53) के अर्धशतक की मदद से 19.1 ओवर में 158 रन बनाए और चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने….

CSK vs MI मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

CSK vs MI आईपीएल मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का आंकड़ा

  • 5/18 - हरभजन सिंह,2011
  • 4/14 - मोहित,2014
  • 4/18 - बौल्ट,2020
  • 4/18 - नूर,2025*
  • 4/20 - पथिराना,2024
  • 4/30 - डी सैम्स,2022
  • 4/37 - मलिंगा,2019
  • 4/42 - डीजे ब्रावो,2013

आईपीएल में विरोधियों के खिलाफ सर्वाधिक डक आउट

  • 5 - डी कार्तिक बनाम एसआरएच
  • 4 - डिविलियर्स बनाम सीएसके
  • 4 - के जाधव बनाम पीबीकेएस
  • 4 - मॉर्गन बनाम डीसी
  • 4 - रोहित शर्मा बनाम आरआर
  • 4 - ग्लेन मैक्सवेल बनाम डीसी
  • 4 - हार्दिक पंड्या बनाम डीसी
  • 4 - हर्षल पटेल बनाम सीएसके
  • 4 - रोहित शर्मा बनाम आरसीबी
  • 4 - रोहित शर्मा बनाम सीएसके*

आईपीएल में एमआई के लिए सर्वाधिक रन

  • 5458 - रोहित शर्मा
  • 3412 - कीरोन पोलार्ड
  • 3000 - सूर्यकुमार यादव*
  • 2416 - अंबाती रायडू
  • 2334 - सचिन तेंदुलकर
  • 2325 - ईशान किशन

आईपीएल में सबसे ज़्यादा डक

  • 18 - रोहित शर्मा *
  • 18 - ग्लेन मैक्सवेल
  • 18 - दिनेश कार्तिक
  • 16 - पीयूष चावला
  • 16 - सुनील नरेन

मुंबई इंडियंस ने लगातार 13वां सीज़न ओपनिंग मैच गंवाया। पिछली बार MI ने 2012 में सीज़न का अपना ओपनिंग मैच जीता था। उसके बाद से उसे संस्करण के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: बिस्तर पर ही गुजर जाएगा टीम इंडिया के दूसरे जसप्रीत बुमराह का करियर, कभी ब्लू जर्सी में नहीं आएगा नजर!

यह भी पढ़ें: ये 3 भारतीय खिलाड़ी, जो किसी भी हाल में नहीं चाहेंगे IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचे उनकी टीम, जानिए क्यों

Tagged:

CSK vs MI IPL 2025 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.