आईपीएल 2023 का मैच नंबर 49 चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को चेन्नई ने 6 विकेट से अपने नाम किया और साथ ही अंक तालिका में 2 अंक भी हासिल किए. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 139 रनों का स्कोर खड़ा किया था. चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन खर्च कर तीन विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. वहीं अब उनकी शानदार गेंदबाजी को लेकर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें एक खास सलाह दी है.
धोनी ने दी पथिराना को सलाह
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में एमएस धोनी ने पथिराना को लेकर बड़ी बात कही इसमें एक खास चेतावनी भी शामिल है.
"जिन गेंदबाजों के पास एक्शन थोड़ा हटकर है ऐसे में बल्लेबाजों के लिए इसे चुनना मुश्किल होता है. बल्लेबाज गेंद का पीछे जाने की कोशिश करता है तो उनकी निरंतरता और सटीक लाइन लेंथ उन्हें खास बनाती है. जरूरी यह है कि वह बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहा है और मेरे हिसाब से उसे लाल बॉल वाली क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. यहां तक कि उसके आसपास भी नहीं भटकना चाहिए. पथिराना को वनडे के साथ-साथ सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेना चाहिए और जितना कम हो सके उतना कम मैच खेलना चाहिए".
पथिराना बहुत मजबूत है-धोनी
पथिराना की तारीफ करते हुए एम एस धोनी ने आगे कहा
"इसे नहीं भूलना चाहिए कि वह श्रीलंका के लिए एक संपत्ति है पथिराना एक युवा लड़का है पिछले सीजन जब वह आया था तो वह बहुत पतला था लेकिन उसकी मांसपेशियां अब मजबूत हो गई हैं. मुझे लगता है कि श्रीलंका क्रिकेट में वह लंबे समय तक अपना योगदान देगा लेकिन इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि वह कितनी गेंदबाजी करता है".
पथिराना का शानदार प्रदर्शन जारी
गौरतलब है कि पथिराना ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन खर्च कर तीन विकेट लिए थे इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी शानदार रहा था. उन्होंने 3.80 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की थी. महेश पथिराना की शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. वह इस सीज़न लगातार, शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक किफायती गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं. इस बार धोनी भी उनका उपयोग ओवर में भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फिल सॉल्ट ने मैन ऑफ द मैच बनकर जीता दिल, खुद नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को माना जीत का असली हीरो