IPL 2022 के 15वें सीजन का 7वां मुकाबला को गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेला गया. यह मैच बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले में हारकर का सामना करते हुए आ रही थीं. लेकिन, गुरूवार की शाम ओवर के के साथ गेम पलट रहा था. एक बात तो ऐसा लगा चेन्नई के पक्ष में जीत आ गई है. लेकिन, शिवम दुबे के 19वें ओवर ने मैच का नजारा ही पलट दिया और केेल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज कर ली.
CSK vs LSG- इन खिलाड़ियों पर बरसे पुरस्कार
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स (CSK vs LSG) के खिलाफ 211 रन का लक्ष्य सेट करते हुए दिया था जो चेज़ के हिसाब से काफी बड़ा दिख रहा था. लेकिन, अंत में 3 गेंद शेष रहते ही इस मैच पर विजयी होने में लखनऊ टीम कामयाब रही. इस जीत के साथ ही केएल राहुल की टीम को प्वाइंट टेबल में 2 अंक हासिल हो गए हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को अभी भी पहली जीत की तलाश है.
इस मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की. इसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों पर अलग-अलग पुरस्कारों की बौछार हुई. अब आप यह भी जानना चाहते होंगे कि किस प्लेयर को कौन सा तोहफा मिला तो इस आर्टिकल के हम आपको उन्हीं पुरस्कारों से रूबरू करवा देते हैं.
मैन ऑफ द मैच- एविन लुईस
इस मैच में यूं तो तो सलामी बल्लेबाजों ने भी ताबड़तोड़ शुरूआत दी थी और क्विंटन डी कॉक ने 61 रन की पारी खेली थी जो जीत में काफी बड़ा योगदान थी. लेकिन, एविन लुई की पारी कई मायनों में बेहद खास थी. उन्होंने ना सिर्फ 23 गेंदों में 55 रन की पारी खेली बल्कि टीम को जीत दिलाने के लिए आखिर तक क्रीज पर डटे रहे. इस वजह से मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड उन्हें दिया गया.
ड्रीम इलेवन गेम चेंजर ऑफ द मैच- एविन लुईस
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स (CSK vs LSG) को 211 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में उतरी केएल राहुल की टीम ने शानदार शुरूआत की. लेकिन, आखिर में गेम का रूख पलट गया था और सीएसके जीत की तरफ आगे बढ़ रही थी. इस बीच जिस खिलाड़ी ने गेम चेंजर की भूमिका निभाई वो एविन लुईस थे. उन्होंने अपनी तेज तर्रार पारी से लखनऊ को 6 विकेट से जीत दिलाई.
पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच- इविन लुईस
एविन लुईस का इस मुकाबले में एक अलग ही रूप देखने को मिला. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर साफ लग रहा था कि वो एक अलग मानसिकता के साथ इस मैच में उतरे हैं. बेहतरीन शुरुआत के बाद जब लखनऊ सुपर जॉयंट्स जीत के लिए संघर्ष कर रही थी तब एविन लुईस बल्लेबाजी के लिए आए और अपना विस्फोटक अंदाज दिखाया. उन्होंने 239.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसलिए पंच सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच के अवॉर्ड के लिए भी एविन लुईस को चुना गया.
अनएकेडमी लेट्स क्रेक इट सिक्स अवार्ड ऑफ द मैच- केएल राहुल
सीएसके और लखनऊ सुपर जॉयंट्स ( CSK vs LSG) के बीच खेले गए इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने आतिशी पारी खेली. पिछले मैच में गोल्डन डक का शिकार बने लोकेश ने दूसरे मुकाबले में कमाल की पारी खेली और शुरुआत से ही जबरदस्त लय में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के भी जड़े. इसलिए उन्हें अनएकेडमी लेट्स क्रेक इट सिक्स अवार्ड ऑफ द मैच चुना गया.
अपस्टोक्स मोस्ट वेल्यूएबल ऑफ एसेट ऑफ द मैच- एविन लुईस
लखनऊ सुपर जॉयंट्स एक शानदार शुरुआत के बाद कुछ रन के अंतराल में 2 विकेट खोने से दबाव में आ गई थी. लेकिन, एविन लुईस ने बल्लेबाजी करते हुए इस रूख को ही पलट दिया. उन्होंने आते के साथ ही रनों की गति को मेंटेन रखा और पिच पर आतिशी पारी खेलते हुए जमे रहे. इस मुकाबले में के बाद उन्हें अपस्टोक्स मोस्ट वेल्यूएबल ऑफ एसेट ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए चुना गया.
स्विगी इंस्टामार्ट फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द मैच- दुष्मंथा चमीरा
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की ओर से सीएसके (CSK vs LSG) इस मैच में उतरे तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा के लिए गुरूवार की शाम कुछ खास अच्छी नहीं रही. उन्होंने 1 कैच ड्रॉप किया तो कुछ चौके मिसफील्ड से गंवाए. लेकिन, उन्होंने गेंदबाजी के दौरान जरूर अपनी तेजी दिखाई. इस दौरान उन्होंने एक गेंद 144.9 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली. इसलिए उन्हें स्विगी इंस्टामार्ट फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द मैच से नवाजा गया.
क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द मैच- रॉबिन उथप्पा
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ( CSK vs LSG) के बीच खेले गए इस मैच में भले ही सीएसके को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन, टीम के ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अपनी आतिशी पारी से जरूर प्रभावित कर दिया. रॉबिन उथप्पा ने इस मैच में 27 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक (50) जड़ा. पावरप्ले में ही उन्होंने 21 गेंदों पर 45 रन ठोक दिए थे. इस लिए मैच के क्रेड पावर प्लेयर का अवॉर्ड उन्हें दिया गया.
रूपे ऑन गो फोर ऑफ द मैच- क्विंटन डी कॉक
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पहले मैच में बल्ले से योगदान नहीं दे सके थे. लेकिन, सीएसके के खिलाफ उन्होंने कमाल की पारी खेली थी. इस मुकाबले में डी कॉक ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 ताबड़तोड़ चौते भी जड़े थे. इसलिए रूपे ऑन गो फोर ऑफ द मैच का अवॉर्ड उन्हें दिया गया.
नोट- सभी पुरस्कारों में एक ट्रॉफी के साथ 1 लाख रुपये