Watch Gautam Gambhir meet MS Dhoni video after CSK vs LSG Match
Watch Gautam Gambhir meet MS Dhoni video after CSK vs LSG Match

सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गुरुवार को खेले गए मैच के बाद गौतम गंभीर और एमएस धोनी (MS Dhoni-Gautam Gambhir) को एक साथ बातचीत करते हुए देखा गया. गुरूवार की शाम खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने सीएसके को 6 विकेट करारी शिकस्त देते हुए इस सीजन में अपना खाता खोल लिया है. लेकिन, सीएसके के हाथ में अभी भी निराशा ही है. रविंद्र जडेजा कप्तान के तौर पर लगातार जूझ रहे हैं. लेकिन, इस हार के बाद भी जिस तरह से गौतम गंभीर और एमएस धोनी (MS Dhoni Gautam Gambhir Video) को बातचीत करते हुए देखा गया उसने फैंस का भी दिल जीत लिया.

मैच के बाद 2 दिग्गजों को बात करते देख फैंस भी हुए खुश

 MS Dhoni Gautam Gambhir Video

दरअसल सीएसके की हार के साथ मैच की समाप्ति हो गई. लेकिन, दो भारतीय दिग्गजों के बीच होती बातचीत को देखकर फैंस के दिल को अलग सुकून मिला. अक्सर मैदान से पहले भी इस तरह की तस्वीर निकलकर सामने आती रही हैं. मैच का नतीजा चाहे जो भी हो लेकिन, मैदान के बाद दो विरोधी आपसी भाईचारा दिखाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. ऐसा कुछ गुरूवार की शाम को देखने को मिला.

दरअसल, चेन्नई और लखनऊ का मैच खत्म होने के बाद सीएसके के पूर्व कैप्टन MS Dhoni और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर आपस में बातचीत करते हुए कैमरे में कैप्चर हो गए. इस नजारे को देखकर फैंस का तो मानो दिन बन गया है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी रही है कि अक्सर मीडिया में इस तरह की खबरें आती रही हैं कि इन दोनों के आपसी रिश्तों में खटास है. इसलिए फैंस के मन में भी ये सवाल रहे हैं कि क्या वाकई दोनों के रिश्तों में दूरिया हैं.

ब्रेबोर्न स्टेडियम से आई वीडियो अफवाहों पर लगा रही है ब्रेक

 Watch Gautam Gambhir meet MS Dhoni video after Match

हालांकि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम से सामने आईं ये तस्वीरें और वीडियो कुछ और ही कहानी बयां करते हुए नजर आ रहे हैं. चेन्नई और लखनऊ के बीच खेले गए मैच के बाद ये वीडियो वायरल हुई है जिसने दोनों के बीच रिश्तों को लेकर आ रही अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है. इस वीडियो में आप स्पष्ट तौर पर देक सकते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) लखनऊ के गेंदबाज़ को कुछ सलाह दे रहे हैं तभी गौतम गंभीर वहां आ जाते हैं और दोनों आपस में बात करने लगते हैं.

इस नजारे को देख कर एक बात तो साफ हो जाती है कि दोनों को एक-दूसरे से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है और दोनों एक साथ काफी कंफर्टेबल भी महसूस कर रहे हैं. वहीं बात करें मैच की तो यह लगातार सीएसके की इस टूर्नामेंट में दूसरी करारी हार है जिसमें 210 रन का आकंड़ा बनाने के बाद भी चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. पहला मैच सीएसके ने केकेआर के खिलाफ गंवाया था.