IPL 2022: शेल्डन जैक्सन की विकेटकीपिंग देखकर सचिन तेंदुलकर को आई Dhoni की याद, तारीफ करने पर हुए मजबूर

Published - 26 Mar 2022, 04:53 PM

CSK vs KKR Sachin Tendulkar Sheldon Jackson

CSK vs KKR: पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 पर अपनी पैनी नजर जमाई हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 के पहले मैच में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में सभी को CSK के पूर्व कप्तान को देखने की बेताबी सभी के अंदर झलक रही थी। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान सचिन तेंदुलकर को कोलकाता के विकेटकीपर को देखकर एमएस धोनी की याद आ गई।

CSK vs KKR मैच में शेल्डन जैक्सन की शानदार विकेटकीपिंग

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1507748049283842049?s=20&t=8qT4Zk3f8aiA1w0bk0AUTA

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 8 वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहे थे और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) स्ट्राइक पर मौजूद थे। इस ओवर की 5वीं गेंद पर वरुण ने ऑफ स्टंप पर गेंद डाली, जिसे देखकर उथप्पा क्रीज से बाहर निकले, लेकिन उन्होंने गेंद को मिस किया और गेंद विकेटकीपर शेल्डन जैकसन (Sheldon Jackson) के हाथों में गई और उन्होंने मौका देखते ही रॉबिन को स्टंप कर दिया। आउट होने से पहले रॉबिन 21 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बना चुके थे।

सचिन तेंदुलकर को आ गई एमएस धोनी की याद

mcc

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी के साथ ही विकेट कीपिंग में भी कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया है। विकेट के पीछे धोनी की पलक झपकते ही स्टंप करने की कला की तो दुनिया दीवानी है। चेन्नई बनाम कोलकाता (CSK vs KKR) आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन ने चेन्नई के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को एमएस धोनी की तरह स्टम्प आउट किया। शेल्डन जैकसन की गति इतनी तेज थी कि जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर को एमएस धोनी की याद आ गई और उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया। सचिन ने लिखा

वह एक शानदार स्टंपिंग थी @Sheldon Jackson27, इस गति ने मुझे एमएस धोनी की याद दिलाई

Tagged:

IPL 2022 Sheldon Jackson IPL 2022 Latest Video Robin Uthappa Wicket Video Robin Uthappa Wicket