IPL 2022: पहले मैच में कुछ ऐसी नजर आ सकती है CSK और KKR की प्लेइंग-XI, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी
Published - 25 Mar 2022, 12:21 PM

Table of Contents
CSK vs KKR: आईपीएल 2022 के आगाज का बिगुल बजने में कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। दर्शकों के बीच इस नए और अनोखे सीजन के लिए बेताबी चरम पर है। क्योंकि इस साल 8 की बजाए 10 टीमें खितबी जंग में आमने-सामने होने वाली है। इसके साथ ही हर टीम एक नए अवतार में भी नजर आने वाले हैं। कल यानी 26 मार्च को आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। इसी साल हुए मेगा ऑक्शन के बाद दोनों ही टीमों की तस्वीर बदली हुई नजर आने वाली है। आइए जानते हैं पहले मैच में चेन्नई और कोलकाता किस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है।
कुछ ऐसी दिख सकती है CSK की प्लेइंग-XI
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सबसे अनोखी बात ये है कि इस टीम की पहचान और कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने रवींद्र जडेजा को कप्तानी का बैटन थमा दिया है। वहीं पिछले साल की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अपने पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताते हुए वापस अपने साथ जोड़ लिया था। हालांकि इस साल चेन्नई में आईपीएल 2021 के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस नदारद है। लेकिन उनकी जगह भरने के लिए न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे पर चेन्नई ने दांव खेला था।
इसके अलावा आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड चेन्नई के साथ बने हुए हैं, जो की इस साल भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। नंबर-3 पर चेन्नई के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज मोइन अली को भारत का वीजा देरी से मिला है। इसके चलते अली CSK vs KKR पहला मैच मिस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी जगह रॉबिन उठप्पा नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा इस साल चेन्नई का हिस्सा बने शिवम दुबे और राजवर्धन हंगरगेकर पहली बार आपको येलो जर्सी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
नए अंदाज में दिखेगी KKR की प्लेइंग-XI
पिछले सीजन मिली हार का जख्म लिए हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कल यानी 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एक नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरने वाली है। आईपीएल 2021 में खिताब से महज एक कदम दूर रहने वाली कोलकाता आईपीएल 2022 में एक नए अंदान में नजर आने वाली है। मैगा ऑक्शन के दौरान फ्रैंचाइजी ने टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम का गठन किया था। जिसमें एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी शामिल है।
जिसमें सबसे पहला नाम टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का ही आता है, जिनके हालिया फॉर्म ने दुनिया में भूचाल ला दिया था। इसके साथ ही आईपीएल 2022 में कोलकाता के साथ अनुभवी अजिंक्य रहाणे जुड़ चुके हैं जो कि आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं। लेकिन इसी बीच कोलकाता अपने मुख्य विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और एरन फिंच को CSK के खिलाफ पहले मैच में मिस कर सकते हैं। क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी अपने देश के लिए पाकिस्तान दौरे पर है।
CSK vs KKR मैचों में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी(विकेटकीपर) ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर और एडम मिल्ने
कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 latest Update IPL 2022 latest News CSK vs KKR CSK vs KKR 2022 CSK vs KKR 1st Match CSK vs KKR IPL 2022