धोनी की एक गलती ने चेन्नई से छीन लिया प्लेऑफ़ का टिकट, CSK के घर में घुसकर जीता KKR, रिंकू-राणा ने लगाया बेड़ा पार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
CSK vs KKR: धोनी की एक गलती ने चेन्नई से छीन लिया प्लेऑफ़ का टिकट, CSK के घर में घुसकर जीता KKR

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग का 61 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जा गया. टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सीएस के ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने आसानी से 6 विकेट शेष रहते एक मुश्किल शुरुआत के बाद आसानी से जीत हासिल कर ली.

कोलकाता ने चेन्नई को दी शिकस्त

चेपॉक में 144 रनों का पीछा करते हुए केकेआर ने यह मुकाबला 6 विकेट जीत लिया. केकेआर के लिए इस मैच में शुरूआत कोई खास नहीं मिली थी. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 12 और रहमानुल्लाह गुर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.

टीम के 21 रनों के स्कोर पर यह दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.जिसके बाद कप्तान नितिश राणा ने रिंकु सिंह के साथ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए केकेआऱ को जीत की ओर बढ़ायाय दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य से बैटिंग करते हुए सीएके गेंदबाज को अपना विकेट नहीं दिया.

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई शतकीय पार्टनरशिप ने चेन्नई को इस मैच से दूर कर दिया. इस मैच में रिंकु सिंह ने  54 रन बनाए. जबकि राणा ने 57रनों की कप्तानी पारी खेली और दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बढ़िया पारी खेलकर जीत की दहलीज पार कराई.

धोनी की यह गलती बनी हार की वजह

इस (CSK vs KKR) मुकबाले में मिली हार की वजह चेन्नई की टीम आत्मंथन जरूर करेगी. लेकिन लंबे समय से मांग उठ रही है कि धोनी बल्लेबाजी करने के लिए 1 या 2 क्रम ऊपर आना चाहिए. ताकि वह तेजी से रन बनाकर टीम को एक अच्छा टोटल सेट कर सकें. लेकिन धोनी ऐसा करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.

केकआर के खिलाफ भी उन्होंने अपने से पहले इस मैच में रवींद्र जडेजा को भेजा. जडेजा 24 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेली. अगर धोनी ने इतनी गेंद खेली होती तो केकेआऱ के सामने 170 से 190 का टोटल खड़ा किया दा सकता था.

KKR के गेंदबाज CSK बल्लेबाजों पर पड़े भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों की बड़ी भूमिका है. क्योंकि उन्होंने इस पूरे मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. वरुण चक्रवर्ती  ने पहले विकेट के रूप में  ऋतुराज गायकवाड़ को 17 रनों पर पवेलियन भेज दिया.

वरुण ने इस मैच में 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए . उनके अलावा सुनील नारायण ने काफी गेंदबाजी की. उन्होंने  बड़ी चतुराई से गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए.  जबकि शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवरो में 15 रन देकर 1 विकट अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: VIDEO: शून्य पर OUT होते ही विराट कोहली की शरण में पहुंचे यशस्वी, मैच के बाद हाथ जोड़कर लेते रहे टिप्स

MS Dhoni nitish rana CSK vs KKR Rinku Singh