25 चौके-8 छक्के, जडेजा की फिरकी और ऋतुराज के बल्ले के आगे बेबस KKR, CSK से मिली सीजन की पहली हार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
CSK vs KKR Highlights: 25 चौके-8 छक्के, जडेजा की फिरकी और ऋतुराज के बल्ले के आगे बेबस KKR, CSK से मिली सीजन की पहली हार

CSK vs KKR Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार 8 अप्रैल को कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मैच में टॉस जीतकर पहले सीएसके ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. वहीं पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी केकेआर को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी.

टीम के सलामी बल्लेबाज़ फील साल्ट गोल्डेन डक पर ही आउट हो गए. इसके अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम 137 रन ही बना सकी. दोनों टीमों ने मुकाबला अपने नाम करने के लिए खूब ज़ोर लगाया, लेकिन अंत में बाज़ी चेन्नई ने मारी. मैच काफी रोमांचक था ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाईलाइट्स पर एक नज़र...

CSK vs KKR Highlights: केकेआर: 137/9

1 से 6 ओवर|| केकेआर- 56/1

  • पारी के पहली ही गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने केकेआर को पहला झटका दिया. तुषार देशपांडे ने फील साल्ट को 0 के स्कोर पर चलता कर दिया. वे इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके.
  • तीसरे ओवर में सुनील नरायण ने तुषार देशपांडे को रडार में लिया और 3 चौके और एक छक्का जड़ कर केकेआर की मैच में वापसी कराई. तुषार ने इस ओवर में 19 रन खर्च किए थे.

7 से 15 ओवर|| केकेआर- 99/5

  • 6.1 ओवर में रवींद्र जडेजा ने केकेआर के बल्लेबाज़ अंगक्रिश रघुवंशी का विकेट चटका दिया. उन्होंने 18 गेंद में 24 रन बनाए.
  •  जडेजा ने अपने इसी ओवर की 5वीं गेंद पर सुनील नारायण को आउट कर दिया. उन्होंने 20 गेंद में 27 रन बनाए.
  • वेंकटेश अय्यर को रवींद्र जडेजा ने तीसरा शिकार बनाया. उन्हें जड्डू ने 3 रनों पर 8.2 ओवर में पवेलियन की राह दिखाई. 11.5 ओवर में रमनदीप सिंह को भी आउट होना पड़ा.
  • वे दबाव में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान तीक्षणा ने उन्हें 13 रनों पर चलता कर दिया.

15 से 20 ओवर|| केकेआर- 137/9

  • 17.1 ओवर में एमएस धोनी ने तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिज़ुर रहीम की गेंद पर आंद्रे रसल का कैच छोड़ दिया.
  • हालांकि जीवनदान मिलने के बाद रसल खासा कमाल नहीं कर सके. तुषार देशपांडे ने उन्हें 18.2 ओवर में आउट कर दिया. उन्होंने 10 गेंद में 10 रन बनाए.
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने अंकुल रॉय का कैच छोड़ दिया.
  • 19.1 ओवर में जडेजा ने अपना चौथा विकेट केकेआर के कप्तान के रूप में लिया. श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी में संघर्ष कर रहे थे और वे 32 गेंद में 34 रन बनाकर चलते बने.
  • मुस्ताफिज़ुर ने 19.4 ओवर में मिचेल स्टार्क को 0 रन पर आउट कर दिया.

CSK vs KKR Highlights: सीएसके: 141/3

1 से 6 ओवर।। सीएसके: 52/1

  • 3.2 ओवर में वैभव अरोरा ने सीएसके को रचिन रवींद्र के रूप में पहला झटका दिया. उन्होंने 8 गेंद में 15 रनों की पारी खेली थी. रचिन ने एक बार फिर से सीएसके को निराश किया. वे इससे पहले मुकाबले में भी बड़ी पारी नहीं खेल सके थे.
  • 5.3 ओवर में रमनदीप सिंह ने डेरिल मिचेल का कैच छोड़ उन्हें जीवनदान दे दिया.
  • इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल के साथ मिलकर विकेट पर वक्त गुज़ारा और बैटिंग पावर प्ले में 52 रन जोड़े.

7 से 15 ओवर।। सीएसके: 115/2

  • चौथे ओवर में विकेट गिरने के बाद मिचेल और गायकवाड़ क्रीज पर खड़े रहे. हालांकि 12.3 ओवर में लंबी बल्लेबाज़ी करने के बाद सुनील नरायण ने मिचेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. मिचेल ने 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली.

15 से 17.4 ओवर|| सीएसके 141/3

  • 16.3 ओवर में शिवम दुबे वैभर अरोरा का शिकार बने. उन्होंने 18 गेंद में 28 रनों की पारी खेली.
  • 17.4 ओवर में ऋतुराज ने जीत का चौका लगाते हुए सीएसके को 7 विकेट से इस मैच में जीत दिला दी. उन्होंने 58 गेंद में 67 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, प्लेइंग-XI को मजबूत करने के लिए इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

CSK vs KKR KKR vs CSK IPL 2024 CSK vs KKR Highlights