CSK vs KKR: अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग-XI में देख फैंस दे रहे बधाई, ट्रोलर्स के निशाने पर आए श्रेयस अय्यर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja

CSK vs KKR 2022: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR 2022) के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल में सीएसके की टीम बिल्कुल ही अलग नजर आ रही है। 14 सालों में यह पहला मौका है जब सीएसके के सुपरस्टार एमएस धोनी टीम में केवल विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं। वहीं किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी बहुत बदलाव आए हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं केकेआर के 2021 के कप्तान इयोन मॉर्गन भी टीम का हिस्सा है है।

CSK vs KKR 2022: केकेआर ने टॉस जीता

CSK vs KKR 2022

26 मार्च को आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR 2022) ने टॉस जीत चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा सीएसके की कमान संभालेंगे। वहीं दूसरी तरफ केकेआर ने अपनी टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी है। इस सीजन केकेआर और सीएसके की प्लेइंग इलेवन में बहुत बदलाव आया है।

बता दें की अजिंक्य रहाणे पहली बार केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। केकेआर और सीएसके के प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने के बाद से ही फैंस अजिंक्य रहाणे को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। और वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर को ट्रोल किया जा रहा।

KKR प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (w), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

CSK प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (c), शिवम दुबे, एमएस धोनी (w), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

जहां फैंस ने रहाणे को दी बधाई, वहीं अय्यर को किया ट्रोल

https://twitter.com/Cheshh23x_/status/1507572976299884552

IPL 2022 CSK vs KKR wankhede stadium