CSK vs GT: महारिवार को आईपीएल 2022 का आखिरी डबल हैडर का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के बीच खेला गया. मैच के आगाज से पहले टॉस जीतकर कप्तान एमएस धोनी ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था. खुद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही.
लेकिन, पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम ने मोर्चा संभाल लिया था. इसके बावजूद डेथ ओवर में चेन्नई के खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला निर्धारित 20 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 133/5 रन ही बना सकी. जीत के लिए गुजरात को 134 रन चाहिए थे. जिसके जवाब में उतरी टाइटन्स (CSK vs GT) ने इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
गायकवाड़ और जगदीशन की बदौलत सीएसके ने 134/5 रन का रखा था लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के बीच खेले गए इस रोमांचर मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही. डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए और इस विकेट के नुकसान से सीएसके अंत तक नहीं उबर सकी. हाथ में विकेट होने के बावजूद खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला. रूतुराज गायकवाड़ ने जजरूर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन, मैच फिनिश करने से पहले ही आउट हो गए.
शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने. वहीं मोईन अली ने 21 रन की पारी खेली. इसके अलावा सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले एन. जगदीशन ने 39 रन बनाए. जबकि कप्तान एमएस धोनी के बल्ले से भी आज कुछ खास अच्छी पारी नहीं निकली और वो सिर्फ 7 रन बना सके. 5 विकेट पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ 133 रन ही बना सकी और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के सामने जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य रखा था.
गुजरात टाइटन्स ने साहा की पारी की बदौलत दर्ज की रोमांचक जीत
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) बीच हुए इस हाईवोल्टेज वाले मुकाबले में 134 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी की शुरूआत अच्छी रही. ऋद्धिमान साहा जबरदस्त फॉर्म में दिखे और उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी. शुभमन गिल एक बार फिर से सिर्फ बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. सिर्फ 18 रन बनाकर उनकी पारी का अंत पथिराना ने किया.
हालांकि एक छोर से साहा जमे रहे. मैथ्यू वेड की पारी भी सिर्फ 20 रन पर खत्म हुई. वहीं गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. आखिर में साहा का साथ डेविड मिलर ने दिया. दोनों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. लेकिन, चेन्नई इस लो स्कोरिंग मैच को भी आखिरी ओवर तक ले गई. सीएसके के खिलाफ साहा ने 57 गेंदों पर 67 रन की पारी खेलते हुए टाइटन्स को 7 विकेट से जीत दर्ज कराई.