गुजरात को रोकने के लिए CSK की प्लेइंग-XI से छेड़छाड़ करेंगे ऋतुराज? इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK vs GT: गुजरात को रोकने के लिए CSK की प्लेइंग-XI से छेड़छाड़ करेंगे ऋतुराज? इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

CSK vs GT: आईपीएल 2024 (IPL 2024)  का 7 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए सीजन का दूसरा मैच होगा. सीएसके ने अपने होम ग्राउंड में पहले मैच में आरसीबी को हराया था वहीं गुजरात ने भी अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस को हराया था.

मैच में सबकी नजरें दोनों ही टीमों के युवा कप्तानों ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शुभमन गिल (Shubman Gill) पर होंगी. गायकवाड़ और गिल सीएसके और जीटी के साथ ही भारतीय क्रिकेट के भी भविष्य हैं. बतौर कप्तान इन दोनों में कौन बेहतर है इसकी हल्की झलक 26 मार्च को देखने को मिल सकती है. आईए देखते हें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके की प्लेइंग XI क्या हो सकती है.

CSK vs GT: ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर

  • सीएसके अपनी प्लेइंग XI में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करती है इसलिए गुजरात के खिलाफ भी वो उसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है जो बैंगलुरु के खिलाफ खेली थी.
  • सलामी बल्लेबाज के रुप में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र नजर आ सकते हैं.
  • वहीं तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे और चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल दिख सकते हैं.
  • आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में गायकवाड़ ने 15, रचिन ने 37, रहाणे ने 27 और मिचेल ने 22 रन बनाए थे.

CSK vs GT: मध्यक्रम पर एक नजर

  • टॉप ऑर्डर की तरह सीएसके का मध्यक्रम भी काफी मजबूत और विस्फोटक है.
  • 5 वें नंबर पर शिवम दुबे,छठे नंबर पर रविंद्र जडेजा और 7 वें नंबर पर एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
  • दुबे ने पिछले मैच में नाबाद 34 और जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए थे. धोनी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे.

ये भी पढ़ें- “पंड्या हटाओ रोहित को लाओ”, हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने गंवाया जीता हुआ मैच, तो फैंस ने उठाई खास मांग

CSK vs GT: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • प्लेइंग XI में सीएसके मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश थिक्षाणा को मौका दे सकती है.
  • रहमान पिछले मैच में टीम की जीत के हीरो रहे थे. उन्होंने 4 विकेट झटके थे. वहीं दीपक चाहर ने 1, विकेट लिए थे.
  • इन गेंदबाजों को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रचिन रवींद्र का भी सहयोग मिल सकता है.
  • यहां ये भी बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में समीर रिजवी, शिवम दुबे या मुस्तफिजुर रहमान का इस्तेमाल हो सकता है.

CSK vs GT: सीएसके संभावित प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश थिक्षाणा

ये भी पढ़ें- “बस उनकी गलती से…”, मुंबई इंडियंस को रौंदकर शुभमन गिल ने हार्दिक को दिखाया आईना, बताया कैसे मारी बाजी

shubman gill Ruturaj Gaikwad CSK vs GT IPL 2024