CSK vs DC, STATS REVIEW: ड्वेन ब्रावो ने हासिल किया माइलस्टोन, इस मैच में बने 10 बहुत बड़े रिकॉर्ड

author-image
Sonam Gupta
New Update
CSK vs DC, STATS REVIEW: ड्वेन ब्रावो ने हासिल किया माइलस्टोन, इस मैच में बने 10 बहुत बड़े रिकॉर्ड

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी CSK ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ एमएस धोनी की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है और दिल्ली को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा। तो आइए डालते हैं मैच में बने आंकड़ों पर एक नजर...

                        CSK vs DC, STATS REVIEW

1- ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में किसी टीम की ओर से प्लेऑफ में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान भी बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि महज 24 वर्ष और 6 दिन की उम्र में हासिल की।

CSK

2- इस मैच में शिमरॉन हेटमायर को आउट करते ही ड्वेन ब्रावो ने T20s क्रिकेट में 550 विकेट पूरे कर लिए हैं।

3- आईपीएल 2021 में पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ।

335- पृथ्वी शॉ*
275 - फाफ डु प्लेसिस
264 - रोहित शर्मा

4- IPL 2021 में महेंद्र सिंह धोनी ने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच।

13 - एमएस धोनी*
13 - एबी डेविलियर्स
11-रवींद्र जडेजा*
11 - फाफ डुप्लेसिस*
11 - केएल राहुल

5- IPL 2021 में पावर प्ले में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे पृथ्वी शॉ।

12 - बेयरस्टो
11 - पृथ्वी*
10 - डुप्लेसिस
9 - रोहित
9 - राहुल

6- इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने अपने करियर का 25वां अर्धशतक लगाया।

CSK

7- रितुराज गायकवाड़ ने इस सीजन का चौथा और आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक लगाया।

8- चेन्नई सुपर किंग्स की ये दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16वीं जीत रही। अब तक दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें CSK ने 16 और दिल्ली ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है।

9- आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं अंबाती रायडू।

16- धवन
16 - गंभीर
15 - रैना
14 - रायुडू*
14 - एबी डेविलियर्स

10- यूएई के मैदान पर चेज करते हुए ये चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार 9वीं जीत है।

एमएस धोनी पृथ्वी शॉ रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स