CSK vs DC: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस फिर हुई रोमांचक, शिखर धवन ने वापस हासिल की अपनी पोजिशन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
CSK vs DC-Orange cap

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेला गया IPL 2021 का 5वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत बेहदरी खराब रही. 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर चेन्नई ने 136 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप (orange-purple cap) की रेस में क्या बदलाव हुआ है. डालते हैं एक नजर....

ऑरेंज कैप की रेस में फिर खिलाड़ियों की पोजिशन में हुए बदलाव

CSK vs DC

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. सबसे ज्यादा 528 रन बनाने के साथ अभी भी पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल पहले स्थान पर बने हुए हैं. आज के मुकाबले में सीएसके के ओपनिंग बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ पहले पायदान पर जगह बना सकते थे. लेकिन, आज वो सिर्फ 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसे में वो अभी भी इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को नुकसान झेलना पड़ा है. अब तीसरे स्थान पर उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक अंक के फायदे के साथ उनकी जगह ले ली है. आज के मुकाबले में सीएसके के खिलाफ उन्होंने 39 रन की पारी खेली. तो वहीं एक अंक खिसकर संजू सैमसन चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं 5वें पायदान पर अभी भी सबसे ज्यादा रन के साथ फाफ डु प्लेसी बने हुए हैं. हालांकि दिल्ली के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर वो सैमसन को पीछे छोड़ सकते थे. लेकिन, 10 ही रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया था.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1. केएल राहुल (PBKS) 12 12 2 528 91* 52.80 409 129.09 0 5 41 22
2. रूतुराज गायकवाड़ (CSK) 13 13 2 521 101* 47.36 375 138.93 1 3 55 20
3. शिखर धवन (DC) 13 13 1 501 92 41.75 390 128.46 0 3 58 12
4.
संजू सैमसन (RR)
12 12 2 479 119 47.90 344 139.24 1 2 45 17
5. फाफ डु प्लेसी (CSK) 13 13 2 470 95* 42.72 342 137.42 0 4 45 18

पर्पल कैप की रेस में हुआ बड़ा बदलाव

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद के बाद पर्पल कैप की रेस में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है. आज मैच में शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते लोगों को प्रभावित किया. तो वहीं दूसरे ओर से कैपिटल्स के एनरिच नोर्त्जे और तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी अपनी प्रतिभा से लोगों का ध्यान खींचा. फिलहाल पर्पल कैप की लिस्ट में अभी भी सबसे ज्यादा 26 विकेट के साथ पहले स्थान पर आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल बरकरार हैं.

दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान अभी भी बने हुए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर अभी भी पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बरकरार हैं. तो वहीं चौथे पायदान पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी है.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1. हर्षल पटेल 12 12 44.2 373 26 5/27 14.34 8.41 10.23 1 1
2. आवेश खान 13 13 49 350 22 3/13 15.90 7.14 13.36 0 0
3. मोहम्मद शमी 13 13 48.4 373 18 3/21 20.72 7.66 16.22 0 0
4. जसप्रीत बुमराह 12 12 47 357 17 3/36 21.00 7.59 16.58 0 0
5. अर्शदीप सिंह 11 11 37.2 307 16 5/32 19.18 8.22 14.00 0 1
शिखर धवन एमएस धोनी ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021