CSK vs DC: क्वालीफायर मैच में चला धोनी का बल्ला, 4 विकेट से जिताकर दिलाई फाइनल में एंट्री, दिल्ली को जाना पड़ेगा शारजाह

author-image
Sonam Gupta
New Update
csk

IPL 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया। हाईवोल्टेज मैच में टॉस जीतकर CSK ने फील्डिंग करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इस टारगेट को चेज करने उतरी चेन्नई की टीम ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर CSK ने चुनी फील्डिंग

CSK

दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, तो सिक्का उछला और गिरा CSK के कप्तान एमएस धोनी के पक्ष में। जहां, माही ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई बिना बदलाव के सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी, तो वहीं DC ने रिपल पटेल की जगह टॉम करन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया।

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, टॉम करन, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

DC ने दिया 173 रनों का लक्ष्य

CSK

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावर प्ले में 51 रन बनाए। मगर इस स्कोर तक पहुंचने के लिए टीम ने अपने दो बल्लेबाजों को खो दिया। सबसे पहले शिखर धवन को 7 (7) के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया और फिर सिर्फ एक रन पर श्रेयस अय्यर को भी गेंदबाज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। चौथे नंबर पर DC की ओर से अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।

उन्होंने 11 गेंद पर 10 रन बनाए और मोईन अली ने उन्हें चलता कर दिया। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक लगाया, मगर फिर रवींद्र जडेजा ने शॉ को 60 (34) चलता कर दिया। हालांकि इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और ऋषभ पंत के बीच 83 रनों की शानदार साझेदारी हुई। मगर इस साझेदारी को तोड़ते हुए ड्वेन ब्रावो ने हेटमायर को 37 (24) के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वहीं ऋषभ पंत ने मैच में 51* (35) रनों की कप्तानी पारी खेली। मगर आखिरी ओवर को पंत और बड़ा बना सकते थे, लेकिन उन्होंने स्ट्राइक अपने पास रखने के लिए शुरुआती 3 गेंदों पर रन नहीं भागे। इस तरह दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुे 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

CSK ने 4 विकेट से जीता मैच

CSK

दिल्ली कैपिटल्स के दिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि एनरिक नॉर्टजे ने शुरुआती ओवर की चौथी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस (1) को चलता कर दिया। सुरेश रैना की जगह प्लेइंग इलेवन में रॉबिन उथप्पा को बैक किया गया और क्वालीफायर मैच में उथप्पा ने खुद को साबित किया।

दूसरे विकेट के लिए रितुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई और इस दौरान उथप्पा ने अर्धशतक लगाया। मगर इस साझेदारी को तोड़ने का काम टॉम करन ने किया और उथप्पा को 63 (44) के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उथप्पा को आउट करने के लिए श्रेयस अय्यर ने एक बेहतरीन कैच लिया, जो यकीनन वीवो कैच ऑफ द मैच का दावेदार है।हालांकि उथप्पा एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके व 2 छक्के लगाए।

इसके बाद चौथे नंबर पर CSK ने बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर को मैदान पर भेजा, लेकिन ठाकुर को भी टॉम करन ने गोल्डन डक पर आउट किया। इस तरह एक ही ओवर में CSK ने 2 विकेट गंवा दिया। अगले बल्लेबाज अंबाती रायडू भी क्वालीफायर मैच में टीम के लिए बल्ले से योगदान नहीं दे सके और 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस तरह मैच में दिल्ली ने शानदार वापसी की। इस दौरान रितुराज गायकवाड़ ने सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया।

एक बार फिर मोईन अली और रितुराज गायकवाड़ के बीच साझेदारी पनप रही थी, तभी आवेश खान ने सेट बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को 70 (50) आउट कर साझेदारी को ब्रेक किया। इसके बाद मैदान पर आए एमएस धोनी ने छक्का लगाकर उम्मीद को बरकरार रखा। आखिरी ओवर में टॉम करन 13 रनों का बचाव करने उतरे। जहां, पहली ही गेंद पर उन्होंने मोईन अली को 16 (12) पर आउट कर दिया। आखिर में एमएस धोनी ने टीम के लिए 6 गेंदों पर 18 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 1 छक्का व 3 चौके शामिल रहे और अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया। वहीं दिल्ली की टीम को शारजाह में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलना होगा।

एमएस धोनी ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021