"दिल्ली के दिल-दिमाग में जंग लग चुकी है...", CSK के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मिली शर्मनाक हार, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Published - 11 May 2023, 07:15 AM

"दिल्ली के दिल-दिमाग में जंग लग चुकी है...", CSK के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मिली शर्मनाक हार, तो फै...

10 मई को दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मौजूदा सत्र के 55वें मुकाबले में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली को 168 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में डीसी निर्धारित 20 ओवरों में महज 140 रन ही बना सकी और 27 रन से मुकाबला हार गई। जिसकी वजह से टीम को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी कड़ी शिकस्त

टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी और शिवम दुबे की धमाकेदार बल्लेबाजी के बूते 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन का टारगेट सेट किया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपनी तीन विकेट गंवा दी। रिली रूसो, मनीष पांडे और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सके। लिहाजा, टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, चेन्नई ने 27 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, डीसी के ये मैच हार जाने के बाद प्रशंसक काफ़ी निराश हुए। जिसकी वजह से उन्होंने पूरी टीम को जमकर ट्रोल किया और खिलाड़ियों को खूब फटकार लगाई।

दिल्ली कैपिटल्स की फैंस ने उड़ाई खिल्ली