New Update
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रर्दशन शानदार रहा है. ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में सीएसके कमाल की नजर आई. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबला गंवा देने की वजह से चेन्नई को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. सुपर किंग्स के फाइनल में नहीं पहुंचने की वजह से फैंस को तगड़ा झटका लगा था. वहीं, हाल ही में CSK के घातक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ जहर उगलकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....
BCCI के खिलाफ जहर उगलकर बुरा फंसे CSK का यह खिलाड़ी
- दरअसल, वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस दौरान कुछ टीमों को लगातार ट्रेवल करना पड़ा है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी इस समस्या से जूझते दिखाई दिए।
- ऐसे में आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करने वाले स्पिनर महीष थीक्षणा ने तीखी बयानबाजी करते हुए कहा कि उनकी टीम का शेड्यूल काफी खराब है।
- श्रीलंका को ग्रुप चरण के चार मैच अलग-अलग मैदानों पर खेलने की वजह से खिलाड़ियों को सुबह-सुबह उठना पड़ रहा है। महीष थीक्षणा ने दावा किया,
- हमारे साथ काफी अन्याय हो रहा है। हमें हर एक मुकाबले के बाद रोज ट्रैवल करना पड़ रहा है, क्योंकि हम चार-अलग जगहों पर खेल रहे हैं। यह सही नहीं है।
- हमने फ्लोरिडा से जो फ्लाइट ली थी, उसके लिए हमें एयरपोर्ट पर 8 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। हमें रात के 8 बजे निकलना था लेकिन सुबह 5 बजे फ्लाइट मिली।
टीम इंडिया पर साधा निशाना!
- महीष थीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसी भी टीमें हैं जिन्हें होटल से स्टेडियम तक के लिए महज 14 मिनट ही ट्रेवल करना पड़ रहा है। श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बताया,
- हमारे साथ बिल्कुल भी सही नहीं हो रहा है लेकिन जब आप मैदान में होते हैं तो फिर इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं होता है। मैं उन टीमों का नाम तो नहीं लूंगा जो उसी जगह पर ठहरी हुई हैं।
- लेकिन मैदान से उनके होटल की दूरी सिर्फ 14 मिनट की है। जबकि हमें होटल से मैदान तक जाने में 1 घंटे 40 मिनट लग जाता है। इसी वजह से हमें सुबह 5 बजे ही जगना पड़ता है।
IPL से कट सकता है पत्ता!
- गौरतलब है कि भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने सभी मुकाबले अमेरिका में ही खेलने हैं। वहीं, अगर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों का होटल से मैदान तक का सफर सिर्फ 10 मिनट का है।
- ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महीश थीक्षणा ने भारतीय टीम को निशाना साधते हुए यह बयान दिया है। इसलिए सोशल मीडिया पर फैंस ने भी उनको फटकार लगाई।
- इस बीच यह भी अटकलें लगने लग गई कि बीसीसीआई महीश थीक्षणा (Maheesh Theekshana) को आईपीएल से बाहर कर इस बयानबाजी के लिए सजा दे सकती हैं।
- हालांकि, ये खबर कितनी सच है या झूठ इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि विश्व कप में ऐसी भी कई टीमें हैं जिनके होटल से स्टेडियम तक की दूरी ज्यादा नहीं है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां