IPL 2024 से पहले एमएस धोनी ने बेन स्टोक्स समेत इन 8 खिलाड़ियों को किया बाहर, ऑक्शन में 32.1 करोड़ लेकर उतरेगी CSK
Published - 26 Nov 2023, 11:06 AM

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। रविवार को चेन्नई ने बीसीसीआई को अपनी रिटेन लिस्ट सौंप दी है। ऐसे में चलिए नज़र डालते है सीएसके (CSK) द्वारा रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बारे में...
इन खिलाड़ियों का CSK से कटा पत्ता
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 से पहले टीम के 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े नाम भी शामिल है। बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, काइल जैमिसन, ड्वेन प्रिटोरियस, बी वर्मा, एस सेनापति, सिसंदा मगला और आकाश सिंह आईपीएल 2024 में चेन्नई का हिस्सा नहीं होंगे। अब ये खिलाड़ी दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन में ट्रेड होते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 32.1 करोड़ रूपये बचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापिस लेने का फैसला किया है। वर्क लोड ज्यादा होने की वजह से बेन स्टोक्स ने यह कदम उठाया है। इसके अलावा अगर बात की जाए रिटेन खिलाड़ियों की तो आईपीएल 2024 में एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, सिमरनजीत सिंह, मथीशा पथिराना, प्रशांत सोलंकी, मिशेल सेंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु, शेख रशीद और अजय मंडल चेन्नई की टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद अब सीएसके ऑक्शन में तीन ही खिलाड़ियों को खरीद सकती है।
रिटेन खिलाड़ी: एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, सिमरनजीत सिंह, मथीशा पथिराना, प्रशांत सोलंकी, मिशेल सेंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु, शेख रशीद ,अजय मंडल।
रिलीज खिलाड़ी:बेन स्टोक्स (16.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), अंबाती रायडू (6.75 करोड़), सिसांडा मगला (50 लाख), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), काइल जेमिसन (1 करोड़), भगथ वर्मा (20 लाख), आकाश सिंह (20 लाख)
पर्स वैल्यू: 32.1 करोड़ बचे हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Tagged:
IPL 2024 Auction IPL 2024 CHENNAI SUPER KINGS (CSK) ben stokes