CSK vs SRH: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 46 वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके और एसआरएच के बीच खेला जाएगा. इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. सीएसके को जहां पिछले 2 मैचों में एलएसजी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है वहीं एसआरएच को भी आखिरी मैच में आरसीबी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसलिए दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी. मैच चेन्नई में हो रहा है इसलिए जीत का ज्यादा दबाव सीएसके पर होगा. आईए सीएसके की संभावित प्लेइंग XI पर नजर डालते हैं.
CSK vs SRH: टॉप ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
- एसआरएच के खिलाफ होने वाले अहम मैच में सीएसके के टॉप ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है.
- अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल दोनो इस सीजन में अबतक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.
- डेरिल मिचेल की जगह रचिन रवींद्र की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है. वहीं रहाणे की जगह समीर रिजवी टीम में वापस आ सकते हैं.
- ओपनिंग में गायकवाड़ और रवींद्र को भेजा जा सकता है. तीसरे नंबर पर समीर रिजवी और चौथे नंबर पर शिवम दुबे को भेजा जा सकता है.
CSK vs SRH: ऐसा हो सकता है मीडिल ऑर्डर
- सीएसके 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा, छठे नंबर पर मोईन अली और 7 वें नंबर पर एमएस धोनी आ सकते हैं.
- रवींद्र जडेजा और धोनी दोनों ही इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिखे हैं. जडेजा एंकर की भूमिका में दिखे हैं तो महज कुछ गेंदों के लिए क्रीज पर उतरने वाले धोनी विस्फोटक रहे हैं.
- मोईन अली को इस सीजन में ज्यादा मौका नहीं मिला है. उनके लिए एसआरएच के खिलाफ एक बड़ा मौका होगा.
ये भी पढ़ें- गिल-केएल बाहर, संदीप-शिवम दुबे समेत इन 5 खिलाड़ियों को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान
CSK vs SRH: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- सीएसके बतौर गेंदबाज प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मथिशा पाथिराना और तुषार देशपांडे को तेज गेंदबाज के रुप में मौका दे सकती है.
- अगर गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पाथिराना ने 5 मैचों में 11, तुषार ने 8 मैचों में 6, दीपक चाहर ने 6 मैचों में 5, जडेजा ने 8 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.
CSK vs SRH: सीएसके की संभावित प्लेइंग XI
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, समीर रिजवी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथिशा पाथिराना
ये भी पढ़ें- RCB की धड़कन बढ़ाने के लिए शुभमन गिल कराएंगे इस मैच विनर की एंट्री, ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग-XI