CSK के खिलाड़ी ने स्कूल क्रश के साथ रचाई शादी, गेंदबाजी के अंदाज में पहनाई रिंग, वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें  

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK Player tushar deshpande got married to his school crush nabha gaddamwar

ऋतुराज गायकवाड के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक और खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गया है। 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद इस खिलाड़ी ने अपने स्कूल क्रश के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं। वहीं, अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रही है। यह खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का अहम हिस्सा रहा है।

CSK के खिलाड़ी ने रचाई अपनी स्कूल क्रश के साथ शादी

CSK

जून की शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड के शादी के बंधन में बंध जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) दूल्हा बन गए है। उन्होंने बचपन की क्रश और गर्लफ्रेंड नाभा गद्दमवार (Nabha Gaddamwar) के साथ सात फेरे लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के इस तेज गेंदबाज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की है। जिनको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि नाभा गद्दमवार उनकी स्कूल क्रश से मंगेतर बन चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: IPL की इन 3 टीमों ने जीते सबसे ज्यादा मैच, जानिए कौन है IPL का सबसे सफल कप्तान

कौन है CSK के इस खिलाड़ी की स्कूल क्रश

csk

आप सभी के दिल में अब यह सवाल उठ रहा होगा कि नाभा गद्दमवार (Nabha Gaddamwar) कौन हैं? तो हम आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस स्टार की लेडी लव एक पेंटर है। इसके अलावा वह गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं। इतना ही नहीं नाभा गद्दमवार आईपीएल 2023 के दौरान तुषार देशपांडे को स्टैंड्स से सपोर्ट करती हुईं भी नजर थी। यह कपल एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं।  वहीं, शुवम दुबे ने भी तुषार देशपांडे और नाभा गद्दमवार की सगाई में शिरकत की थी।

साल 2020 में किया था ओपल डेब्यू

publive-image

अगर तुषार देशपांडे के आईपीएल डेब्यू की बात की जाए तो उन्होंने साल 2020 में पहला आईपीएल मैच खेला था। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अलावा यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रह चुका है। उन्होंने अपना डेब्यू सीजन दिल्ली के लिए ही खेला था। इसके बाद 2022 और 2023 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधत्व किया। आईपीएल 2023 में उन्होंने 16 मैच खेलते हुए उन्होंने 21 विकेट लिए थे। इस दौरान इकानॉमी रेट 9.92 का रहा।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने दूल्हा बनने के चक्कर में WTC फाइनल खेलने से किया मना, अब खेलने जा रहा लोकल टूर्नामेंट

chennai super kings csk IPL 2023 Tushar Deshpande