जडेजा-धोनी या ऋतुराज नहीं, इस खूंखार खिलाड़ी ने CSK में जगह की पक्की, IPL 2025 से पहले उलटफेर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले उटा पटक जारी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा खिलाड़ी और धोनी के चहेते ने अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
CSK

जडेजा-धोनी या ऋतुराज नहीं, इस खूंखार खिलाड़ी ने CSK में जगह की पक्की, IPL 2025 से पहले उलटफेर

साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 के  दूसरे सीजन की शुरुआत 10 जनवरी से होगी. इस टूर्नामेंट का पहला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन के बीच खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा खिलाड़ी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) ने तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को साइन कर लिया है. परिथाना इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले साउथ अफ्रीका टी20 लीग में चेन्नई की फ्रेंचाइजी वाली टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

CSK आईपीएल 2025 में कर सकती है रिटेन

भारत में IPL 2025 के लिए तैयारिया जोरों पर है. रिपोर्ट की माने तो पिछले साल की तरह इस साल भी दिसंबर मेगा ऑक्शन विदेश में होनों की संभावना है. उससे पहले सभी आईपीएल टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी होगी.जिसकी डेड लाइनल 31 अक्टूबर फाइनल की गई हैं.

उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी 5 प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए. सुत्रों की मानें तो फ्रेंचाइजी 18वें सीजन के लिए अपने सबसे सफल और युवा खिलाड़ी मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को रिटेन कर सकती है.

पिछले साल पथिराना ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में  अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने iPL 2024 में कुल 6 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस होनहार खिलाड़ी को आईपीएल की मेगा नीलामी में नहीं छोड़ना चाहेंगी. 

यह भी पढ़े:  BCCI ने एमएस धोनी जैसे दिग्गज के साथ किया भेदभाव, ऐसे नियम बनाकर की सरेआम नाइंसाफी

csk Matheesha Pathirana IPL 2025 SA20 2025