CSK में शामिल होने के बाद खुले Ayush Mhatre के भाग्य, बनाए गए भारतीय टीम के कप्तान
Published - 22 May 2025, 02:58 PM | Updated - 22 May 2025, 03:08 PM

Table of Contents
Ayush Mhatre: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर कुछ खास नहीं रहा है। टीम लगातार हार के बाद सबसे निचले पायदान पर है। लेकिन टीम में शामिल युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को सीएसके में शामिल होने का फायदा मिलता दिख रहा है। उन्हें भारतीय टीम में शामिल करके इंग्लैंड भेजा जा रहा है। सिर्फ ये ही नहीं आयुष को टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है। आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने इस सीजन सीएसके (CSK) के लिए अच्छा परफॉर्म किया है। सिर्फ 17 साल के खिलाड़ी ने इसी सीजन अपना आईपीएल डेब्यू भी किया है।
Ayush Mhatre को मिली टीम इंडिया की कमान

भारतीय अंडर-19 टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसकी शुरुआत 24 जून से वॉर्म-अप मैच के साथ होने वाली है। अंडर-19 टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आयुष म्हात्रे इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे और दो मल्टी डे मैच के लिए टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
कैसा रहा Ayush Mhatre का IPL 2025 सीजन
युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को इस साल सीएसके की ओर से मुंबई के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। जहां पर उन्होंने पहले ही मैच में 32 रनों की अहम पारी खेली थी। अब तक अपनी टीम के लिए 6 मैचों खेल चुके हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 206 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है। जोकि उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाई थी। खिलाड़ी ने आरसीबी के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी।
Ayush Mhatre की कप्तानी में खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल 2025 युवा खिलाड़ियों के नाम रहा है। राजस्थान रॉयल्स के महज 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम का हिस्सा है। वो आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। वैभव ने इस साल अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। अब वो इंग्लैंड जाकर कैसा परफॉर्म करते हैं, एक्सपर्ट्स की नजर इस पर बनी रहेगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम का शेड्यूल
मंगलवार, 24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच
शुक्रवार, 27 जून- पहला वनडे
सोमवार, 30 जून- दूसरा वनडे
बुधवार, 2 जुलाई- तीसरा वनडे
शनिवार, 5 जुलाई- चौथा वनडे
सोमवार, 7 जुलाई- पांचवा वनडे
12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच
20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के कप्तान ने विराट कोहली की रिटायरमेंट पर दे दिया हैरान करने वाला बयान