CSK Opening Pair: रचिन या डेवोन? कौन होगा रूतुराज गायकवाड़ का ओपनिंग पार्टनर, हो गया खुलासा

Published - 22 Mar 2025, 10:15 AM

CSK Opening Pair
CSK Opening Pair Photograph: (Google Images)

CSK Opening Pair: आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Opening Pair) एक बार फिर मैदान में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है. सीएसके अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक मजेदार मैच देखने को मिल सकता है. उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज कौन होंगे ? इस रिपोर्ट में उन 2 धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में लेते हैं.

CSK के लिए ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

CSK के लिए ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
CSK के लिए ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच रविवार को एमए चिदबंरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों मैदान पर कड़ा पसीना बहा रही है. मुंबई और चेन्नई आईपीएल की सफल टीमों में एक हैं. 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफियां उठा चुकी है.

ऐसे में दोनों टीमों की छठे खिताब पर नजर होगी. लेकिन, उससे पहले फैंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Opening Pair) के ओपनिंग जोड़ी के बारे में जानने के लिए बड़े बेताब है. बता दें चेन्नई की ओेर सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान ऋतुराज गायकवाड और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ डेविड कॉन्वे को देखा जा सकता है.,

कॉन्वे और गायकवाड ने साल 2023 में 50 की औसत से बनाए 1262 रन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Opening Pair) की जोड़ी सबसे खतरनाक दिखाई दे रही है. क्योंकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड टीम के मिजाज को अच्छी तरह से जानते हैं. वहीं डेविड कॉन्वे भी सीएसके के रंग में पूरी तरह रंग चुके हैं. उन्हें पता हैं कि टीम का डिमांड पर कैसे खरा उतरना है. यही वजह है कि ओपनिंग जोड़ी आईपीएल में सबसे मजबूत नजर आ रही है. एक दूसरे को भली भांती जानते हैं.

दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल काफी अच्छी है. जिसका प्रभाव पिछले साथ मैदान पर देखने को मिला था. कॉन्वे और गायकवाड ने साल 2023 में बतौर सलामी बल्लेबाज 1262 रन बनाए थे. मगर. उन्हें पिछले साल रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की वजह से मौका नहीं मिल सका था. इस बार फ्रेंचाइंजी रचिन रविंद्र को मध्य क्रम में उतार सकती है, क्योंकि, उन्होंने पिछले साल बतौर ओपनर टीम को निराश किया था. रचिन सिर्फ 22.20 की औसत से 222 रन ही बना सके थे.

यह भी पढ़े: KKR vs RCB मैच में धमाका करने को तैयार शाहरूख खान, रिंकू सिंह को KISS करते हुए VIDEO वायरल

Tagged:

Ruturaj Gaikwad csk MI vs CSK IPL 2025 mi Devon Conway
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर