बड़ी खबर: CSK ने एक बार फिर एमएस धोनी को बनाया कप्तान, ऋतुराज का इस वजह से कटा पत्ता

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर येलो आर्मी के कप्तान बन सकते हैं। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ का टीम से पत्ता कट सकता है। वह दिल्ली के खिलाफ नहीं खेलेंगे!

author-image
CA Hindi Author
New Update
MS Dhoni Captain CSK

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच में CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर चेन्नई का कप्तान बनाया जा सकता है। इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में येलो आर्मी ने एकमात्र मैच मुंबई इंडियंस के विरुद्ध जीता था, जिसके बाद पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के हाथों लगातार दो करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम प्रबंधन एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बनाने की तैयारियां कर रह हैं। वहीं, गायकवाड़ का पत्ता इस कारण कटता दिखाई दे रहा है।

गायकवाड़ का कटा पत्ताruturaj captain vs RR

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। दरअसल, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले पिछले मैच में तुषार देशपांडे की एक गेंद उनके दाएं हाथ पर लग गई थी। तुषार की गेंद गुड लेंथ से एक्स्ट्रा बाउंस करके उनकी कलाई पर जा टकराई थी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते दिखाई दिए थे। इस चोट के चलते वह अभ्यास सत्र में भी नहीं आए हैं और गायकवाड़ की चोट पर सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा था कि मैच से पहले देखना होगा कि वह अभ्यास में कैसा प्रदर्शन करते हैं, जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा। अगर वह मैच से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें इस मैच में मैदान पर उतराने की गलती भूल कर भी नहीं करेगा।

धोनी करेंगे कप्तानी!

गुवाहाटी में राजस्थान से रोमांचक हार के बाद चेपॉक वापस लौटी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनके नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। वहीं, एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोट के अनुसार, गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास वापस जा सकता है क्योंकि इस सीजन येलो आर्मी ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है। वहीं, जब हसी से गायकावड़ की अनुपस्थिति में टीम के कप्तान के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने धोनी (MS Dhoni) का नाम लिए बिना कहा था कि हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं, तो कुछ अनुभवी खिलाड़ी विकेट के पीछे (विकेटकीपर) मौजूद हैं। शायद वह इस कार्य को बखूबी निभा सकते हैं, लेकिन इसका फैसला ऋतुराज गायकवाड़ और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग लेंगे। यानी हसी ने धोनी के नाम लिए बिना यह कंफर्म कर दिया है कि अगले मैच में धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर चेपॉक में संभालते दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- राजस्थान से भिड़ने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने की धाकड़ प्लेइंग-XI, RR के खिलाफ उतारने वाले हैं पुराना हथियार

ये भी पढ़ें- CSK vs DC Preview: दिल्ली है जीत के रथ पर सवार, क्या CSK कर पाएगी पलटवार, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

MS Dhoni IPL 2025 Rituraj Gaikwad