VIDEO: UAE में धोनी के मैदान पर उतरे ही माही-माही चिल्लाने लगे लोग, देखें वीडियो
Published - 05 Sep 2020, 04:13 PM

एक लंबे इंतजार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार 4 सितंबर को यूएई के मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरी। हालांकि दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड़ सहित कुल 13 कोविड पॉजिटिव आए सदस्य अभी भी आईसोलेशन में हैं। सीएसके के मैदान पर उतरने की खबर फैंस को लग गई और वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी एमएस की एक झलक पाने के लिए जमा हो गए।
धोनी की झलक पाने के लिए जमा हुए फैंस
?️ #ThalaDhoni தரிசனம் #Thala #Csk #Yellove pic.twitter.com/9d7yscVqCz
— Saravanan Hari ??? (@CricSuperFan) September 4, 2020
कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को भारत से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। मगर भारत की ही तरह यूएई में भी फैंस एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए कहीं भी पहुंच सकते हैं। जी हां, शुक्रवार को जब अपनी टीम के साथ महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरे, तो फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए जमा हो गए।
दरअसल, फैंस को सीएसके के ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में पता था और वे एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए दुबई में आईसीसी अकादमी के बाहर इकट्ठा होने के लिए तैयार थे। पूर्व भारतीय कप्तान ज्यादातर चीयर्स पर प्रतिक्रिया देने से बचते हैं लेकिन इस बार, धोनी वापस आए और फैंस को रिप्लाई भी दिया। सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
सीएसके के लिए आईपीएल 2020 होगा मुश्किल
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आईपीएल 2020 आसान नहीं होने वाला है। असल में सीएसके की टीम क अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। जी हां, ये दोनों ही खिलाड़ी अब आईपीएल 2020 में खेलते नजर नहीं आने वाले हैं। भज्जी ने शुक्रवार को पुष्टि की, कि वह पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल से नाम वापस ले रहे हैं।
बताते चलें, एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीएसके की टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतर चुकी है। मगर अभी फिलहाल कोविड पॉजिटिव आए 13 सदस्य अभी भी क्वारेंटीन में हैं और एक हफ्ते और रहेंगे।
Tagged:
एमएस धोनी सीएसके