काला कुर्ता पजामा पहन एमएस धोनी ने उठाई बंदूक, धूं-धूं कर उड़ाई ड्रेसिंग रूम की धज्जियां, वायरल हुआ VIDEO 

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
काला कुर्ता पजामा पहन एमएस धोनी ने उठाई बंदूक, धूं-धूं कर उड़ाई ड्रेसिंग रूम की धज्जियां, वायरल हुआ VIDEO 

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16वां सीजन अभी अच्छा गुजरा है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में CSK अच्छी लय में नजर आ रही है. सीएसके ने अभी कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 6 मैचों में जीत और 4 मैैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैक का नतीजा नहीं निकल सका. अंक तालिका में चेन्नई की टीम 13 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्लीफाई करने के लिए महद चंद कदम दूर है. इसलिए टीम के खिलाड़ी चिंता मुक्त नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सीएसके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी (MS Dhoni) हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं.

CSK की टीम के खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 साल के लंबे इंताजार के बाद अपने गढ़ चेपॉक में 6 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं सीएसके का अगला मुकाबला 10 मई को दिल्ली कैपल्टस से खेला जाएगा. इस दौरान 2 दिन के मिले गेप में टीम के खिलाड़ी काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर चेन्नई की कैंप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैप्टन कूल काफी ब्लैक कुर्ता-पजामा में काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं. वह हाथ में बंदूक लिए गेम ड्रेसिंग रूम में धूं-धूं गोलिया चला रहे हैं. दीपक चाहर भी ऑनलाइन गेम खेलते हुए दिखाई पडड रहे हैं.जबकि महेश दीक्षाना को पूल गेंम खेल रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाद तुशार देशपांडे और मथीशा पथिराना को टेबल टेनिस में एक दूसरे के साथ किस्मत आजमां रहे हैं.

उनके अलावा टींम के अन्य खिलाड़ी भी किसी ना किसी स्पोर्ट में बिजी नजर आ रहे हैं. जबकि वीडियो में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाले अजिंक्य रहाने को परिवार के साथ देखा गया. जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ खाना लेजा रहे हैं  बता दें कि यह नजारा चेन्नई ते कैंप येलो एरिया का जहां खिलाड़ियों ने जमकर अपने मनपसंद खेला का आनंद लिया.

यहां देखें वीडियो.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1655446286034935808

यह भी पढ़े: IPL 2023 टॉफी जीतने के लिए गुजरात टायटंस ने बिछाया जाल, इन 3 तीन कारणों की वजह से बनने जा रही है चैंपियन