CSK vs MI: जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खोला सबसे बड़ी जीत के पीछे की सफलता का राज

author-image
Sonam Gupta
New Update
csk

आईपीएल 2021 का 27वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जब दो चैंपियन टीमें आमने-सामने आईं, तो हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में मुंबई ने 4 विकेट से अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की और 2 अंक हासिल किए। शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की।

हिटमैन ने की पोलार्ड की तारीफ

rohit sharma

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए हीरो रहे कीरोन पोलार्ड। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 8 छक्कों व 6 चौके लगाते हुए 34 गेंदों पर 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच के रोमांचक बारे में चर्चा करते हुए कीरोन पोलार्ड की तारीफ की। पोस्ट मैच सेरेमनी में हिटमैन ने कहा,

"वाकई में मेरे लिए यह उन टी20 मैचों में से एक रहा जिनका मैं हिस्सा रहा हूं। इससे पहले मैंने कभी इस तरह का चेज नहीं देखा था। पोलार्ड ने जो पारी खेली, वह सबसे बढ़िया पारियों में से एक रही। मैदान के बाहर से उनको देखना लाजवाब था। पिच अच्छी थी और मैदान भी छोटा था तो हमने सकारात्मक रहने की सोची।"

Rohit Sharma ने बताया जीत का राज़

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। जिसे बेहतरीन तरीके से पोलार्ड ने आगे बढ़ाया, क्रीज पर अंत तक डटे रहे और जीत दिलाकर वापस लौटे। रोहित ने सफलता का राज बताते हुए कहा,

"हमने एक बढ़िया शुरुआत मिली और उसके बाद हम सभी ने देखा क्या हुआ। हम मैदान पर जाकर अपने आप को साबित करना चाहते थे। टॉप ऑर्डर के बाद क्रुणाल और पोलार्ड की साझेदारी भी काफी अहम रही। जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे हो तो आपको चाहिए कि आपके पॉवर हिटर खिलाड़ी अधिक से अधिक गेंद खेले। हालांकि, क्रुणाल ने भी अच्छा काम किया। "

अपने स्टाइल से खेला मैच

rohit sharma

चेन्नई और मुंबई के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी टीम ने अपने स्टाइल में मैच खेला। Rohit Sharma ने कहा,

"दिल्ली के मैदान पर हमें अपने स्टाइल में खेलने की मदद मिलती है। आपने गेंदबाजों को आपको हौसला देना होगा ताकि वो आपके लिए अच्छा कर सके और राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजों ने ही हमें मुकाबले में वापस लेन का काम किया था। आपको गेंदबाजों का समर्थन करना होगा और मुझे यकीन है कि आने वाले मैचों में वो फिर से अच्छे करके देंगे।"
मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021