rohit sharma

आईपीएल 2021 बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जाने वाले मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया है। ये बतौर खिलाड़ी रोहित का 350वां T20 मुकाबला है। इसी के साथ अब हिटमैन रोहित शर्मा भारत के लिए 350 T20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Rohit Sharma ने रचा इतिहास

Rohit Sharma

शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही भारत के लिए इतिहास रच बैठे हैं। हिटमैन का ये 350वां T20 मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे।

इसी के साथ रोहित भारत के लिए T20 क्रिकेट में 350 मैच खेलने वाले पहले व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। हिटमैन लगातार अपने प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को जीत दिलाते हैं।

12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल चुके हैं 350 T20 मुकाबले

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 खिलाड़ी T20 क्रिकेट में 350 मैच खेल चुके हैं। जिसमें कीरोन पोलार्ड (540), ड्वेन ब्रावो (478), क्रिस गेल (423),शोएब मलिक (417), रवि बोपारा (372), ब्रैडन मैकुलम (370), रयान टेन दशकाटे (369), सुनील नारायण (355), आंद्रे रसेल (355), सोहेल तनवीर (355), डेनियल क्रिश्चियन (350) का नाम शामिल है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले के मामले में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 338 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर सुरेश रैना (331), चार पर दिनेश कार्तिक (317) और पांचवें नंबर पर विराट कोहली (311) हैं।

शानदार हैं रोहित शर्मा के आंकड़ें

Rohit Sharma

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक अपनी टीम को 5 ट्रॉफी जिताई है। हिटमैन रोहित शर्मा ने आईपीएल में 207 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.47 के औसत से 5445 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक व 40 अर्धशतक शामिल है।