जैसा की सभी को उम्मीद थी, वैसा ही हुआ और मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। यूएई लेग का ये पहला मैच था। मैच में CSK के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां चेन्नई ने खराब शुरुआत के बावजूद 157 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में मुंबई की टीम ने 136 रन बनाए और चेन्नई ने 20 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया है।
टॉस जीतकर CSK ने चुनी बल्लेबाजी
IPL 2021 के यूएई लेग के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ। टॉस के लिए मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए, क्योंकि रोहित शर्मा अनफिट थे। जहां, सिक्का उछला और धोनी के पक्ष में गिरा। जहां, माही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच में MI को बड़ा झटका लगा, क्योंकि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या मैच फिट नहीं थे। हालांकि कीरोन पोलार्ड ने अब तक 5 मैचों में मुंबई की कप्तानी की है और 4 में टीम ने जीत हासिल की है।
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (सी), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
खराब शुरुआत के बाद चेन्नई ने दिया 157 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने प्लेऑफ में सिर्प 24 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए। फाफ डु प्लेसिस और मोईन अली 3-3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सुरेश रैना 4 व एमएस धोनी 3 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं अंबाती रायुडू को ट्रेंट बोल्ट की गेंद ने हिट किया और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। इतना खराब शुरुआत के बाद चेन्नई के फैंस काफी निराश हो गए थे।
भले ही एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरी छोर पर सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ शुरु से लेकर अंत तक डटे रहे। रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर गायकवाड़ ने 81 रनों की साझेदारी की। इस दौरान गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। मगर फिर जसप्रीत बुमराह ने 26 रन पर खेल रहे जड्डू को आउट कर साझेदारी को तोड़ दिया।
लेकिन फिर मैदान पर आए ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 8 गेंद पर 23 रनों की कैमियो इनिंग खेली। आखिर में शार्दुल ठाकुर ने 1* रन बनाए। वहीं ओपनर गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 छक्के व 9 चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी की ही बदौलत चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156-6 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस 20 रनों से हारा मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने भी निराशाजनक शुरुआत की। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए अनमोलप्रीत सिंह मैदान पर आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 18 रन की साझेदारी हुई, क्योंकि दीपक चाहर ने डी कॉक को 17 (12) रन पर ही LBW कर दिया। इसके बाद फिर पावर प्ले में मानो मुंबई के विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया।
अनमोलप्रीत भी 16 (14) रन पर आउट हो गए, सूर्यकुमार यादव 3 (7) पर विकेट गंवा बैठे। इस तरह पावर प्ले में मुंबई ने 37 रन बनाए और 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद ईशान किशन को ड्वेन ब्रावो ने 11 (10) पर चलता कर दिया। मुंबई की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। ईशान के बाद जोश हेजलवुड ने कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड को 15 (14) रन पर चलता कर दिया। मुंबई पर रन चेज का दबाव साफ देखने को मिला, क्योंकि क्रुणाल पांड्या रन आउट हो गए और वह सिर्फ 4 (5) रन ही बना सके।
एक ओर मुंबई के विकेट गिरते गए और उनके हाथ से मैच भी फिसलता गया। हालांकि सौरव तिवारी क्रीज पर डट गए। तिवारी और एडम मिल्ने के बीच साझेदारी पनप रही थी, लेकिन ब्रावो ने 15 (15) पर मिल्ने को आउट कर दिया। इस बीच सौरभ ने अपना अर्धशतक पूरा किया। फिर बल्लेबाजी के लिए आए राहुल चाहर शून्य पर ही ब्रावो का शिकार बन गए। इस तरह मुंबई की टीम 20 ओवर में 136 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और CSK ने 20 रन से मैच जीत लिया।