CSK: आईपीएल 2024 का आगाज़ मार्च के महीने होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों को मज़बूत करने के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज़ भी कर रही हैं. कई स्टार खिलाड़ी आगामी सीज़न में दूसरी टीमों के लिए खेलते हुए भी नज़र आएंगे. वहीं एमएस धोनी की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)भी आईपीएल 2024 को लेकर अपनी तैयारियां कर रही है. हालांकि सीएसके अपने एक दिग्गज खिलाड़ी की भरपाई करने कोशिश कर रही है.लेकिन इस खिलाड़ी की जगह पर उन्हें कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा है. इस बात की पुष्टि खुद सीएसके के सीईओ ने की है.
CSK में इस खिलाड़ी की जगह आने को राजी नहीं खिलाड़ी
दरअसल आईपीएल 2023 में सीएसके की ओर से अंबाती रायडू ने अहम भूमिका निभाई थी. टीम को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था. हालांकि अब उनकी जगह पर सीएसके को नया खिलाड़ी नहीं मिल रहा है. इस बात की पुष्टि सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने की है. उनके मुताबिक अंबाती रायडू की जगह पर उन्होंने सीएसके में कुछ खिलाड़ियों को लाने की कोशिश की है, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा की 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में सीएसके रायडू की जगह किस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाती है.
CSK CEO confirms that they tried for a few players in trade to replace Rayudu but couldn't get it.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2023pic.twitter.com/mKtAiSnOh8
आईपीएल 2023 में शानदार रहा है रायुडू का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में अंबाती रायडू ने (Ambati Rayudu)सीएसके के लिए कई अहम पारियां खेली थी. उन्होंने फाइनल मैच में गुजरात के खिलाफ भी अहम योगदान निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2023 में उन्होंने 16 मैच की 12 पारियों में 142 रन बनाए था. खास बात यह रही कि उन्होंने 130.28 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
शानदार रहा है अंबाती का करियर
अंबाती राय़डू ने आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे, पहले वे मुंबई इंडियंस के लिए कई सालों तक अहम योगदान निभाया, इसके उन्होंने सीएसके के लिए शानदार खेल दिखाया. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 204 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.31 की औसत के साथ 4332 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: “ये मैदान ही…”, तीसरे T20 में हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने नहीं मानी अपनी गलती, इस पर मढ़ दिया सारा दोष