आईपीएल 2021 से पहले गजब की फॉर्म में लौटा सीएसके का ये बल्लेबाज, 96 की औसत से ठोके 296 रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
सीएसके-रॉबिन

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में इन दिनों कई बल्लेबाज अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं, इस बीच सीएसके टीम के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं. आईपीएल 2021 की शुरूआत होने में अभी समय है, लेकिन उससे पहले ही यह खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ पारी के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. डोमेस्टिक टूर्नामेंट में केरल की तरफ से खेलते हुए रॉबिन ने बल्ले से आतंक मचा रखा है.

जबरदस्त फॉर्म में लौटे सीएसके के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा

सीएसके

दरअसल इस साल उथप्पा को चेन्नई ने ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. लेकिन डोमेस्टिक में ताबड़तोड़ पारी खेलकर वो लगातार आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. 24 फरवरी को फिर से उथप्पा ने शानदार शतकीय पारी खेली है.

विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक रॉबिन उथप्पा ने 3 मुकाबलों में खेला है. पहला मुकाबला उन्होंने केरल की तरफ से खेलते हुए उड़ीसा के खिलाफ 125.88 के स्ट्राइक रेट से महज 85 गेंद पर 107 रन की जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान सीएसके का हिस्सा बने चुके उथप्पा ने 10 चौके और 4 छक्के जड़े थे.

डोमेस्टिक में 296 रन की पारी खेल सुर्खियों में छाए सीएसके खिलाड़ी  उथप्पा

सीएसके-आईपीएल

डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अब तक उथप्पा के बल्ले से कुल 96 की औसत से तीन मुकाबलों में 296 रन निकल चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले जिस तरह से उथप्पा शानदारी पारी खेल रहे हैं, वो सीएसके के लिए भी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

22 फरवरी को रॉबिन उथप्पा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 147.27 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में 85 रन की तूफानी पारी खेलसी थी. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 जबरदस्त छक्के निकले थे.

विजय हजारे ट्रॉफी में चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे हैं रॉबिन

सीएसके

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का तीसरा मुकाबला केरल की तरफ से उथप्पा ने रेलवे टीम के खिलाफ 24 फरवरी को खेला था. इस दौरान शानदारी बल्लेबाजी करते हुए 96.15 की स्ट्राइक रेट से 104 गेंद पर शतकीय (100 रन) पारी खेली थी. शतक पूरा करने के लिए रॉबिन उथप्पा ने 8 चौके और 5 छक्के जड़े थे.

रॉबिन उथप्पा लगातार तीनों मुकाबलों में खुद को साबित कर चुके हैं, और आलोचकों को अपने बल्ले से करारा जवाब भी दे चुके हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, सीएसके का ये खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचाने के लिए अपने आपको पूरी तरह से तैयार कर चुका है. क्योंकि उथप्पा शानदार फॉर्म में वापसी कर चुके हैं.

रॉबिन उथप्पा सीएसके आईपीएल 2021 विजय हजारे ट्रॉफी 2021