CSK ने एक जीत से तोड़ा RCB का 16 साल पुराना घमंड, ट्रॉफी तो छोड़िए, अब इस मामले में भी धोनी ने विराट को पछाड़ा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK ने एक जीत से तोड़ा RCB का 16 साल पुराना घमंड, ट्रॉफी तो छोड़िए, अब इस मामले में भी धोनी ने विराट को पछाड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक ऐसी बड़ी टीम है जिसने 16 साल के लीग के इतिहास में एकबार भी खिताब नहीं जीता है. बावजूद इसके बैंगलोर के फैंस अपनी टीम से चट्टान की तरह जुड़े हैं और जीत या हार के बावजूद RCB के फैंस इसी टीम के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते हैं. RCB एकबार भी IPL जीतने में कामयाब नहीं रही है लेकिन एक माध्यम ऐसा है जिसमें RCB फैंस अपनी टीम को नंबर वन बताते हैं. आईए जानते हैं कि किस चीज में RCB को उसके फैंस नंबर वन बताते हैं.

इस मामले में RCB को बताया जाता है नंबर वन

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके फैंस सोशल मीडिया पर फॉलोअर के मामले में लीग की अन्य टीमों से बड़ी टीम बताते हैं. फैंस का कहना है कि RCB कप जीते न जीते लेकिन उसके फैंस हमेशा उसके साथ रहेंगे और सोशल मीडिया पर टीम को हमेशा नंबर वन बनाकर रखेंगे लेकिन जब हमने RCB फैंस के इस दावे की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

क्या है सच्चाई?

CSK

RCB फैंस का ये दावा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सोशल मीडिया यानि ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर वाली टीम है, इस बात में सच्चाई नहीं है. सच्चाई ये है कि सोशल मीडिया पर भी फॉलोअर के मामले में बैंगलोर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से काफी पीछे है. सीएसके के फैंस ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बैंगलोर से कहीं ज्यादा है.

बता दें कि सीएसके को फेसबुक पर 13 मीलियन,  इंस्टाग्राम पर 12.6 मीलियन और ट्वीटर पर 9.7 मीलियन फॉलोअर हैं जबकि आरसीबी के फेसबुक पर 10 मीलियन, इंस्टा पर 10.9 मीलियन और ट्वीटर पर 6.7 मीलियन फॉलोअर हैं. आंकड़ो के मुकाबिक RCB फॉलोआर के मामले में भी सीएसके (CSK) से काफी पीछे हैं.

3 बार फाइनल हारी RCB

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL के इतिहास में 3 बार पाइनल में पहुँची है लेकिन एकबार भी उसे जीत का स्वाद नहीं मिला है जबकि मुंबई तथा चेन्नई (CSK) 5-5 बार तो हैदराबाद और कोलकाता 2-2 बार ये खिताब जीत चुके हैं. नई नवेली गुजरात 1 बार तो राजस्थान भी एकबार खिताब जीत चुकी है. बैंगलोर के अलावा पंजाब और दिल्ली ऐसी टीमें हैं जो 2008 से IPL खेल रही हैं लेकिन खिताब उनके हाथ नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के इन 3 यादगार मुकाबलों को चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे फैंस, एक्शन से लेकर ड्रामे की हो गई थी हद

csk RCB IPL 2023