पंजाब किंग्स को रौंदने के लिए CSK ने करी चीटिंग की कोशिश? सोशल मीडिया पर इस VIDEO से मचा हड़कंप

author-image
Alsaba Zaya
New Update
पंजाब किंग्स को रौंदने के लिए CSK ने करी चीटिंग की कोशिश? सोशल मीडिया पर इस VIDEO से मचा हड़कंप

CSK: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 49 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS)के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी सीएसके के बल्लेबाज़ इस मैच में खासा प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. हालांकि मैच की दूसरी पारी में सीएसके के खिलाड़ी गेंद बदलते हुए कैमरे में कैद हुए और सीएसके के खिलाड़ियों पर फिकसिंग का आरोप भी लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

CSK का वीडियो आया सामने

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सीएसके (CSK )के खिलाड़ी अंपायर से गेंद चेंज करवा रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ.
  • इस सीज़न सीएसके ने अपने तीसरे मैच में अंपायर से  बीच मैच में गेंद बदलवाई है.  हालांकि आमतौर पर ऐसा कम देखनो को मिलता है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सीएसके को फिक्सर बताने लगे.
  • बता दें कि साल 2016 और  2017 में सीएसके को मैच फिक्सिंग के मामले में बैन भी किया जा चुका है. अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सीएसके को फिक्सर बताया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो-

संघर्ष भरी बल्लेबाज़ी

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया. उन्होंने 48 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंद में 29 रन बनाए. जबकि समीर रिज़वी ने भी इस मैच में निराश किया और 23 गेंद में 21 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मोईन अली ने 9 गेंद में 15 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का ऐलान होते ही डूबा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट, चयनकर्ता ने किया कंफर्म!

CSK vs PBKS IPL 2024 CSK 2024