CSK को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार, तो इन दिग्गजों ने एमएस धोनी को ठहराया जिम्मेदारी, जमकर की आलोचना

author-image
Alsaba Zaya
New Update
CSK को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार, तो इन दिग्गजों ने एमएस धोनी को ठहराया जिम्मेदारी, जमकर की आलोचना

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद में खेला गया पहले मुकाबले को गुजरात ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया. एमएस धोनी की कप्तानी में उतरी सीएसके 13 ओवर में तीन विकेट खोकर 121 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके को बेहतरीन शुरूआत दिलाई हालांकि सीएसके के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को काफी अच्छी शुरूआत दिलाई थी.

लेकिन टीम ने बीच के ओवर में बहुत कम रन बनाया जिसके कारण सीएसके एक बड़ो टोटल को आर्जित करने में नाकान साबित हुई. इसी बीच सीएसके को मिली पहली हार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन, धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल और मिसटर 360 एबी डिविलियर्स ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कड़ी आलोचना की है.

दुबे को भेजना एमएस धोनी को पड़ गया भारी

publive-image

दरअसल अंबाती रायडू के आउट हो जोने के बाद धोनी ने शिवम दूबे को बल्लेबाज़ी करने भेजा हालांकि दुबे का जादू इस मैच में चलता हुआ नहीं दिखाया. इस मैच में दुबे संघर्ष करते नज़र आ रहे थें. दुबे ने मोहम्मद शमी को एक छक्का मारा इसके बाद आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंद पर 19 रन की पारी खेली. दूसरी ओर से बल्लेबाज़ी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ को दबाव में आकर गलत शॉट खेलना पड़ा और वह 92 के स्कोर पर पवेलियन की राह लौट गए. वहीं इस मैच को हार जाने के बाद कई दिग्गजों ने धोनी को सवालों के कटघरें में खड़ा कर दिया है.

दिग्गजों ने की कड़ी आलोचना

publive-image

पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन, धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स, इस मैच में कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे और धोनी (MS Dhoni) से पहले शिवम दुबे के फैसले को लेकर कहा की सीएसके का मध्यक्रम गलब साबित हो गया जिसके बाद उन्हें हार से कीमत चुकानी पड़ी. गौरतलब है कि माही (MS Dhoni) अगर नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आते तो टीम का टोटल कुछ और हो सकता था और शायद सीएसके को अपना पहला मैच नहीं गवाना पड़ता. धोनी (MS Dhoni) ने इस मैच में आतिशी पारी खेलते हुए 7 गेंद में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए थे.

गुजरात ने पांच विकेट से जीता मुकाबला

publive-image

वहीं डिफेडिंग चैंपियन गुररात ने 179 रन का पीछा करते हुए पांच विकेट से अपने नाम कर लिया.गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 36 गेंद में 63 रन बनाए. इस पारी में तीन छक्के और छह चौके शामिल हैं. वहीं शुभमन के बाद गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन विजय शंकर ने बनाए उन्होंने 21 गेंद में एक छक्का और दो चौके की मदेद से 27 रन बनाए हैं. अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने मैच जिताऊ पारी खेली.

यह भी पढ़ें: “मैं हर फॉर्मेंट में बेस्ट हूं…”, CSK को रौंदने के बाद राशिद खान के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद लूटी जीत की वाहवाही

MS Dhoni csk CSK vs GT IPL 2023