आईपीएल 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आगाज 31 मार्च को चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से होने वाली है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले सीएसके (CSK) टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
इस टीम के लंबे कद के सबसे तेज गेंदबाज पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए है। फ्रेंन्चाईजी ने उन्हें मोटी रकम खर्च कर इस खिलाड़ी को इस साल ऑक्शन में अपनी टीम से जोड़ा था। इसके बाद यह खबर टीम मैनेजमेंट के लिए किसी सदमें से कम नहीं है।
CSK का स्टार खिलाड़ी हुआ आईपीएल से बाहर
सीएसके (CSK) की टीम को आईपीएल की शुरूआत से पहले एक बड़ा झटका लग गया है। इस टीम के तेज गेंदबाज अपनी गंभीर चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए है। हम किसी और की नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लंबे कद के घातक तेज गेंदबाज काईल जैमिसन की बात कर रहे है। वह इस साल होने वाले पूरे सीजन से अपनी बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते बाहर हो गए है।
बता दे कि बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से कि शरीर के हिस्से में सूजन आ जाती है। वह अगले तीन या चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले है। वहीं इससे पहले वह इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें वापसी घर जाना पड़ा था।
जैमिसन का आईपीएल रिकॉर्ड
दायें हाथ के तेज गेंदबाज काईल जैमिसन न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाजो में से एक है। उन्होंने कीवी टीम को अपनी गेंदबाजी से कई बड़े मुकाबले में जीत दिलाई है। उन्हीं की कमाल की गेंदबाजी की वजह से केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम विश्व टेस्ट चैम्पयनशिप का खिताब जीतने में कामयाब रही थी।
काईल ने पिछले साल आईपीएल में रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर की तरफ से अपना सीजन खेला था। जिसमें उन्होंने 9 मुकाबलो की 9 पारियों में 9.60 की इकॉनोमी रेट से रन लुटाते हुए 9 विकेट चटकाए है। वहीं वह इस साल सीएसके (CSK) के लिए खेलने वाले थे। लेकिन, चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रिटायरमेंट लेने के लिए तैयार हैं संजू सैमसन, BCCI के बार-बार नज़रअंदाज करने पर लिया संन्यास का फैसला!