गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कहां तक टीम करेगी सफर

author-image
Sonam Gupta
New Update
गौतम गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज शुक्रवार से होने वाला है। क्रिकेट के गलियारों में आगामी सीजन को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार खिताबी जीत दिला चुके पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि फ्रेंचाइजी इस बार नंबर 5 पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई लेगी।

पिछला सीजन रहा था निराशाजनक

CSK

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। फ्रेंचाइजी अब तक 3 खिताबी जीत दर्ज कर चुकी है। हां, पिछला सीजन टीम का अच्छा नहीं रहा था और वह पहली बार प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में असफल रही थी।

हालांकि टीम के कप्तान एमएस धोनी सहित कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म थे, तो वहीं सुरेश रैना बल्लेबाजी इकाई का हिस्सा नहीं थे। मगर अब नया सीजन है और रैना भी स्क्वाड से जुड़ गए हैं और फैंस बेसब्री से अपनी टीम को एक्शन में देखने का इंतजार कर रहे हैं।

नंबर-5 पर खत्म होगा CSK का IPL 2021 सफर

पिछले निराशाजनक सीजन के बाद अब आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से एक तरफ फैंस को खिताबी जीत दर्ज करने की उम्मीद है, तो वहीं केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कुछ ऐसी भविष्यवाणी की है, तो यकीनन सीएसके फैंस को रास नहीं आएगी।

दरअसल, गौतम गंभीर का कहना है कि CSK इस बार नंबर-5 पर रहते हुए अपने टूर्नामेंट का सफर खत्म करेगी। जिसका सीधा मतलब है कि वह कहना चाहते हैं फ्रेंचाइजी इस बार भी प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब रहेगी। हालांकि अब सीजन में फ्रेंचाइजी कैसा प्रदर्शन करती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। चेन्नई अपना पहला आईपीएल 2021 का मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 10 अप्रैल को मुंबई में खेलेगी।

कुछ इस तरह है CSK की पूरी टीम

CSK

एमएस धोनी ( कप्तान), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, सैम करन, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, हरी निशांत।

गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021