CSK के गेंदबाजी सलाहकार ने बताया, पिछले शर्मनाक सीजन से टीम ने ली थी ये सीख

author-image
Sonam Gupta
New Update
आकाश चोपड़ा ने कहा, सामने आ जाएगी CSK की कमजोरी, यदि जीतना है मैच तो इस खिलाड़ी को खिलाना है जरूरी

चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर शारजाह के मैदान पर एक शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही CSK एक बार फिर अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई है। चेन्नई के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों ने यूएई की धीमी पिचों पर पिछली बार की तुलना में अधिक आक्रामक बल्लेबाजी करने की योजना बनाई है और अपने पहले दो मैचों में उन्होंने ऐसा ही किया।

पिछले सीजन में की गलती से CSK ने सीखा

CSK-Faf Du Plesis

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यूएई में खेला गया आईपीएल 2020 का सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा था। टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। मगर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सिमंस ने कहा कि,

"हमने पहले ही बात की है कि आईपीएल (2021) के पहले चरण में भारत में हमारे लिए क्या चीजें सही रही। हमने इस पर भी बात की थी कि पिछली बार यूएई में हमने क्या गलत किया था। आपको पता है कि अधिकतर समय खराब प्रदर्शन सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ चीज होती हैं।"

इस बार दिखाई टीम ने आक्रामकता

CSK ने इस सीजन बेहतरीन शुरुआत की है और वह यूएई में खेले जा रहे दूसरे चरण में भी उस लय को बरकरार रखने में कामयाब रही है। अब टीम प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर है। सिमंस ने आगे बताया,

"भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच सिमंस ने कहा कि पिछला आईपीएल सीखने के लिहाज से अच्छा अनुभव रहा। पिछले आईपीएल में हमारे लिए क्या गलत रहा, यह हमारे लिए बहुत बड़ा सबक था। लेकिन मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर हमारी बल्लेबाजी की आक्रामकता है, हम इस बार पिछली बार की तुलना में काफी अधिक आक्रामकता के साथ खेल रहे हैं।"

अंक तालिका में टॉप पर है CSK

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। टीम के पास 14 अंक हैं और अगली जीत के साथ ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। बताते चलें, पिछला सीजन यूएई में आयोजित हुआ था और टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा था। ऐसा पहली बार हुआ था, जब टीम ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, लेकिन प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। मगर अब इस बार टीम के पास मौका है कि वह चौथी बार ट्रॉफी जीतना चाहेगी।

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021