IPL की तैयारियों में जुटी CSK, धोनी की अगुआई में टीम 7 मार्च से इस शहर में करेगी प्रैक्टिस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
CSK

आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन 26 मार्च 2022 से खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है. इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक फैसला लिया हैं. आईपीएल जीतने के लिए सीएसके की टीम कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की तैयारी के लिए  ट्रेनिंग कैंप के आयोजन की शुरूआत करने जा रहा है. जिसमें सभी खिलाड़ी अभ्यास में हिस्सा लेंगे. जिसकी कमान टीम के कप्तान एमएस धोनी के हाथाों में होगी.

सूरत में अपनी ट्रेनिंग कैंप लगाएगी CSK

Lala Bhai Contractor Stadium Surat

इस साल आईपीएल 2022 में कम्पटीशन ज्यादा देखने को मिल सकता हैं. इस साल 8 टीमों की जगह 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. लखनऊ और गुजरात की टीमें भी शामिल होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल की तैयैरियों को देखते हुए ट्रेनिंग कैंप लगाने का फैसली लिया हैं.सीजन की तैयारियों के लिए गुजरात के सूरत में अपनी ट्रेनिंग कैंप लगाएगी.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ी 7 मार्च से लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम (Lala Bhai Contractor Stadium Surat) में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. हालांकि उससे पहले खिलाड़ियों को 4 दिन तक अनिवार्य क्वारंटाइन में रहना होगा. टीम के खिलाड़ी दो मार्च तक सूरत पहुंच जाएंगे जबकि कप्तान धोनी भी चार मार्च से पहले ट्रेनिंग कैंप में होंगे.

ये है टीम मैनेजमेंट का प्लान

CSK-practice-session

धोनी की अगुवाई में खिलाड़ी 7 मार्च से लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम प्रैक्टिस शुरू कर देंगे और  22 मार्च समाप्त कर दिया जाएगा. धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शहर के एक निजी होटल में रुकेंगे. पूरी टीम बायो बबल में होगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों के होटल से स्टेडियम आने जाने के लिए अलग से व्यवस्था करेगी.  प्रैक्टिस के दौरान भी स्टेडियम के स्टाफ को ग्राउंड पर जाने की अनुमति नहीं होगी

धोनी की टीम प्रैक्टिस करने के अलावा अभ्यास मैच भी खेलेगी. वार्म अप मैच दौरान अगर टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, या उसे मेडिकल हेल्प की जरुरत होती है तो उसे महावीर और सनशाइन हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा. हॉस्पिटल में बायो बबल लगाए गए हैं, जिससे कि खिलाड़ियों को वापस अपनी टीम संग जुड़ने के लिए क्वारंटाइन अवधि से नहीं गुजरना होगा. जिससे खिलाड़ियों को अधिक परेशानियों का सामना भा नहीं करना पड़ेगा और आसानी से टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

IPL 2022 csk CSK IPL 2022