Rohit Sharma: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त किया है. टीम के इस फैसले के बाद हिटमैन के फैंस काफी निराश हैं. इस वजह से वह मुंबई की आलोचना कर रहे हैं. 36 साल के खिलाड़ी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कहा जा रहा है कि भारतीय कप्तान को मुंबई से सीएसके में ट्रेड किया जा सकता है. इसी चर्चा के बीच अब चेन्नई के सीईओ ने इस मामले पर बड़ा खुलासा किया है.
Rohit Sharma बनेंगे सीएसके का हिस्सा!
दरअसल, मुंबई इंडियंस द्वारा हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें शुरू हो गईं कि उन्हें सीएसके में ट्रेड किया जा सकता है. इन अटकलों को तब और हवा मिल गई जब हिटमैन की पत्नी रितिका ने चेन्नई सुपर किंग्स की पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने अपनी स्टोरी पर येलो दिल का इमोजी पोस्ट किया. इसके बाद इस बात की संभावना बढ़ गई कि सीएसके रोहित को मुंबई इंडियंस से ट्रेड करने जा रही है. लेकिन अब इन सभी अटकलों को सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने खारिज कर दिया है।
हम खिलाड़ियों को ट्रेड नहीं करते- काशी विश्वनाथन
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma )सहित अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों के लिए मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड समझौते में शामिल होने की अटकलों का खंडन किया है. उन्होंने ये बात आईपीएल नीलामी के बाद क्रिकबज से बात करते हुए कही. काशी विश्वनाथन ने कहा,
"सैद्धांतिक रूप से हम खिलाड़ियों को ट्रेड नहीं करते हैं और हमारे पास मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं है. हमने उनसे संपर्क नहीं किया है और हमारा इरादा भी नहीं है."
सोशल मीडिया पर लंबे समय से उड़ रही थी अफवाहें
गौरतलब है कि जब मुंबई इंडियंस ने कप्तानी में बदलाव का ऐलान किया तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही थी कि हार्दिक की वापसी और कप्तानी में बदलाव के बाद रोहित समेत मुंबई इंडियंस के कई सीनियर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी छोड़ना चाहते हैं. मालूम हो कि मुंबई ने अब तक 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. ये सभी खिताब MI ने रोहित की कप्तानी में जीते हैं.