जडेजा की छुट्टी करने के लिए CSK ने ऑक्शन में खरीदा खतरनाक ऑलराउंडर, सिर्फ 1.80 करोड़ की रकम देकर किया फायदे का सौदा

Published - 19 Dec 2023, 09:49 AM

csk bought rachin ravindra for 1.80 crore in ipl 2024 auction

IPL 2024 AUCTION: आईपीएल 2023 का आगाज़ होने में अब लगभग तीन महीने का समय बचा है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपने खेमे में बड़ा बदलाव कर रही है. साल 2024 में आपको खिलाड़ियों के अलावा कप्तान भी अलग-अलग टीमों में नज़र आ सकते हैं. 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 में 77 खिलाड़ियों की भरपाई करने के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया. मिनी ऑक्शन में न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र पर भी फ्रेंचाइंजियों ने बोली लगाई. उन्हें सीएसके टीम ने हिस्सा बनाया.

IPL 2024 AUCTION में बिके Rachin Ravindra

Rachin Ravindra

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 auction)में रचिन रविंद्र ने (Rachin Ravindra)अपना बेस प्राइस 50लाख रुपये रखा था. उनके पीछे कई फ्रेंचाइजियों ने दांव खेला, लेकिन अंत में सीएसके ने बाज़ी मारी और अपनी टीम का हिस्सा बनाया. रचिन को आईपीएल 2024 के लिए 1.80 करोड़ रुपये मिले. बता दें कि रचिन पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्होंने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल ऑक्शन में बड़ी रकम मिली है.

विश्व कप 2023 में कमाल प्रदर्शन

Rachin Ravindra

आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 AUCTION) से पहले रचिन रविंद्र Rachin Ravindra) ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने खेले गए 10 मुकाबले में 64.22 की औसत के साथ 578 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया था.

कैसा रहा है इंटरनेशनल करियर ?

Rachin Ravindra

रचिन रविंद्र ने न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक 3 टेस्ट मैच में 29.67 की औसत के साथ 578 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा 22 वनडे मैच में उन्होंने 45 की औसत के साथ 767 रन बनाए हैं. वहीं 18 टी-20 मैच में उनके नाम 145 रन हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने टेस्ट में 5 विकेट, वनडे में 17,विकेट जबकि टी-20 में 11 विकेट अपने नाम किया है.

बेस प्राइस- 50 लाख

मिलने वाली राशि- 1 करोड़ 80 लाख

खरीदने वाली राशि- चेन्नई सुपर किंग्स

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स

Tagged:

IPL 2024 chennai super kings csk IPL 2024 Auction Rachin ravindra