IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी IPL 2024के लिए दुबई में हो रही नीलामी (IPL 2024 Auction) में न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को खरीदने के लिए 3 फ्रेंचाजियों के बीच लंबी बिडिंग वार देखने को मिली. लेकिन अंत में बाजी एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने मारी.
IPL 2024 Auction में मिचेल पर CSK ने की पैसों की बारिश
आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था. मिचेल एक तगड़े बल्लेबाज हैं इस वजह से उनके लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स मे मिचेल के लिए चल रही रेस में एंट्री ली और 14 करोड़ की मोटी रकम देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. बता दें कि मिचेल पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. 2022 में राजस्थान ने उन्हें 75 लाख में खरीदा था. उस सीजन में वे सिर्फ 2 मैच खेल सके थे जबकि IPL 2023 में वो अनसोल्ड रहे थे.
डेरिल मिचेल बढाएंगे ताकत
डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में खरीदने वाली सीएसके को बड़ा फायदा हो सकता है. मिचेल मध्यक्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनमें पारी को संभालने के साथ साथ आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता है जो टीम के लिए मैचों के दौरान काफी अहम साबित हो सकती है. अंबाती रायडू के संन्यास के बाद सीएसके को एक मध्यक्रम बल्लेबाज की जरुरत थी जो मिचेल पूरी कर सकते हैं. बता दें कि विश्व कप 2023 में मिचेल ने 10 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 552 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के 5 वें श्रेष्ठ स्कोरर थे.
मिचेल का टी 20 करियर
डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को अबतक IPL में अपनी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिला है. उन्हें वनडे और टेस्ट का खिलाड़ी माना जाता है लेकिन इस धाकड़ खिलाड़ी का टी 20 करियर भी बेहतरीन रहा है. मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए 56 टी 20 मैचों में 137 से उपर की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1069 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. वहीं दुनियाभर की टी 20 लीग के 186 मैचों में 18 अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 135 के उपर की स्ट्राइक रेट से 4003 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 88 है. इसके अलावा उनके नाम 76 विकेट भी हैं.
बेस प्राइस- 2 करोड़
मिलने वाली राशि- 14 करोड़
खरीदने वाली टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: कल 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए सभी 10 टीम के पास है कितना पर्स और स्लॉट
ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें