6,6,4,4,4,4,4... CSK बल्लेबाज का दलीप ट्रॉफी में बवंडर, मात्र इतनी गेंदों में जड़ा शतक
Published - 04 Sep 2025, 04:48 PM | Updated - 04 Sep 2025, 04:52 PM

Table of Contents
CSK: दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का कारवां फाइनल में पहुंचने से महज 1 कदम दूर है. पहला सेमीफानल मुकाबला साउथ जोन बनाम नोर्थ जोन (South Zone vs North Zone, 1st Semi-Final) के बीच खेला जा रहा है. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन (West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final) की टीमें आमने सामने हैं.
साउथ जोन की टीम से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज कहर देखने को मिला. इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने नोर्थ टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 10 और 2 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया
Duleep Trophy 2025: CSK के इस बल्लेबाज ने ठोका शतक
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का पहला सेमीफानल मुकाबला साउथ जोन बनाम नोर्थ जोन (South Zone vs North Zone, 1st Semi-Final) के बीच खेला जा रहा है. नोर्थ जोन के लिए कप्तानी कर रहे अंकित कुमार ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
जवाब में बैटिंग करने उतरी साउथ जोन की टीम ने खबर लिखे जाने तर 59.2 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज एन जगदीसन (N Jagadeesan) का जलवा देखन को मिला. उन्होंने अपनी टीम को ओपनर के रूप में अच्छा शुरुआत दिलाई, पिच का मिजाज पढ़ने के बाद गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
एन जगदीसन 184 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. यह उनका फर्स्ट क्लास करियर में 11वां शतक है. बता दें कि खबर लिखे जाने जाने तक एन जगदीसन 208 गेंदों में 119 रन बनाकर क्रीज बने हुए हैं.हालांकि देवदत्त से सीनियर खिलाड़ी अपनी चमक नहीं छोड़ पाए. वह 57 रन बनाकर अंशुल कम्बोज का शिकार हो गए.
एन जगदीसन ने IPL में चेन्नई से किया था डेब्यू
एन जगदीसन (N Jagadeesan) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 शतक जड़ चुके हैं. साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की इस खिलाड़ी पर नजर गई और उन्हें ऑक्शन में अपने साथ जोड़ दिया.
आईपीएल में एन जगदीसन (N Jagadeesan) ने डेब्यू सीजन में 5 मैच खेले. जिनकी 2 पारियों में डेब्यू का मौका मिला. इस दौरान वह 33 रन ही बना सके. जबकि साल 2022 में 2 और साल 2023 में 6 मैच खेले. इस दौरान क्रमानुसार 40, 89 रन ही बना सके. जगदीशन ने CSK के लिए कुल 13 मैच खेले. जिसमें 18 की औसत से 162 रन बनाए.
इंग्लैंड दौरे पर टीम के स्क्वाड में मिली जगह
यह भी पढ़े : पुजारा-अश्विन के बाद एक और भारतीय दिग्गज ने ले लिया संन्यास, क्रिकेट के हर फॉर्मेट को कहा अलविदा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर