6,6,6,6,6,6...., CSK का बल्लेबाज रणजी में छाया, चौके-छक्कों की बरसात करते हुए अकेले ही खेली 321 रन की बड़ी पारी

आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा जैसे कई होनहार खिलाड़ी हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India , india vs Bangladesh ,

CSK: आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीम चेन्नई सुपर किंग्स में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा जैसे कई होनहार खिलाड़ी हैं। ऐसे ही चेन्नई के एक खिलाड़ी का रणजी में बल्ले से तूफानी खेल देखने को मिला। इस बल्लेबाज ने तिहरा शतक जड़कर अपना नाम चर्चा में ला दिया है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए पहले आपको ये बताते हैं

CSK के बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया कहर

Narayan Jagadeesan

मालूम हो कि नारायण जगसीदन को इस साल आईपीएल 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला है। पिछले साल भी किसी ने उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं दी थी। लेकिन 2023 में वो केकेआर का हिस्सा थे। वो पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ थे। हालांकि, उन्हें इस टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। बेशक, ये खिलाड़ी आईपीएल में वो जादू नहीं दिखा पाया। लेकिन घरेलू क्रिकेट में वे एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। एक बार नहीं बल्कि कई बार नारायण जगदीसन ने बल्ले से अपनी प्रतिभा दिखाई है। इसका अंदाजा उनकी 321 रनों की पारी से लगाया जा सकता है।

नारायण जगदीसन ने 321 रनों की पारी खेली

चेन्नई(CSK) के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में चंडीगढ़ के खिलाफ गेंदबाजों को परेशान करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाया। इस दौरान उन्होंने 403 गेंदों का सामना करते हुए 321 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने कुल 25 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। अपनी बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। इस मैच में प्रदोष रंजन पॉल और बाबा इंद्रजीत ने भी शतक जड़े। लेकिन चर्चा का केंद्र सिर्फ जगदीसन ही रहे। तीनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तमिल नायडू ने 610 रन बनाए। नतीजतन तमिल ने यह मैच 293 रनों से जीत लिया।

ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट में उनका अब तक का सफर

अगर नारायण जगदीसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 52 फर्स्ट क्लास, 64 लिस्ट ए और 66 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 3373, 2728 और 1475 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: सिर्फ वनडे का शेर है ये भारतीय खिलाड़ी, टेस्ट-टी20 में होता फ्लॉप, निकाल भी दिया गया बाहर

csk Narayan Jagadeesan Ranji Trophy 2016