CSK बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कोरोना से रिकवरी को बताया Man vs Wild के एपिसोड जैसा

author-image
Sonam Gupta
New Update
balaji

IPL 2021 को बायो बबल के सुरक्षित वातावरण में आयोजित किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे बायो बबल में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने लगे और लीग को सस्पेंड कर दिया गया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी lakshmipathy balaji कोच सहित कुछ सदस्यों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब जबकि वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, तो उन्होंने ईएसपीएन को दिए इंटरव्यू में कोरोना से उबरने को Man vs Wild का एपिसोड जैसा बताया।

Man vs Wild का एपिसोड जैसा है कोरोना से उबरना

Balaji

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब जबकि वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, तो उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए बताया है कि कोरोना से उबरना Man vs Wild का एक एपिसोड करने जैसा रहा। Lakshmipathy Balaji ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि,

"संक्रमित होने के बाद में आइसोलेशन में था। थोड़ा चिंतित था। इसी दौरान मेरे मन में एक विचार आया कि कोविड-19 से शारीरिक और मानसिक दोनों रूप में उबरना Man vs Wild का एक एपिसोड करने जैसा रहा। 2 मई को मुझे थोड़ी बेचैनी महसूस हो रही थी। मुझे शरीर में दर्द था और नाक में हल्की रुकावट थी। उसी दिन दोपहर में मेरा कोरोना टेस्ट हुआ और अगले ही दिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं घबरा गया। मैंने अपनी और बायो-बबल की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए तय प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया था। इसके बाद भी मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मेरे साथ सीएसके सीईओ काशी विश्ननाथन और सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। ये देखने के लिए रिपोर्ट फाल्स निगेटिव है। हमारा अगले दिन फिर टेस्ट हुआ। लेकिन दूसरी बार भी मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद मुझे होटल के दूसरे फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया।"

Lakshmipathy Balaji को इस बात की थी चिंता

2 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच Lakshmipathy Balaji को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लेकिन इससे पहले वह कुछ खिलाड़ियों से मिले थे, इसलिए बालाजी खिलाड़ियों के लिए डर रहे थे। आगे जब Balaji से पूछा गया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डर लगा ता। तो उन्होंने कहा कि,

"शुरू में तो मुझे कुछ समझ नहीं आया। लेकिन आइसोलेशन के दूसरे दिन मुझे लगा कि खुद भी अपने सेहत पर नजर रखनी चाहिए। मैंने अपने हेल्थ डेटा को रिकॉर्ड करना शुरू किया। मुझे उन लोगों के लिए भी डर लग रहा था, जो बीते दिनों मेरे संपर्क में आए थे। इसमें चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा शामिल थे। बाद में मुझे टीम के असिस्टेंट कोच माइकल हसी के भी संक्रमित होने की जानकारी मिली।"

12 दिन रहे क्वारेंटीन

balaji

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में ही कोहराम मचा रखा है। मगर देश की राजधानी दिल्ली के हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। Balaji ने बताया कि जब कोविड पॉजिटिव आने के बाद उन्हें और बल्लेबाजी कोच माइक हसी को चेन्नई भेज दिया गया था। उन्होंने बताया,

"दिल्ली के बिगड़े हालात देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने एयर एंबुलेंस के जरिए मुझे और हसी को 6 मई को चेन्नई भेज दिया। यहां हमें चौबीसों घंटे हमारी सेहत पर निगरानी रखी गई और 12 दिन अस्पताल में बिताने के बाद 14 मई को मैं घर लौटा।"

चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल 2021