CSK: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी सीएसके IPL 2023 की तरह IPL 2024 में भी चैंपियन बनने के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. रणनीति के तहत ही 19 दिसंबर 2023 को दुबई में हुई नीलामी में सीएसके (CSK) ने कई बेहतरीन खिलाड़ी खरीदे थे. लेकिन टीम को IPL 2024 के पहले किसी खिलाड़ी द्वारा मायूसी हाथ लग सकती है. ठीक वैसे ही जैसे पिछले सीजन में बेन स्टोक्स को खरीदने के बाद लगी थी.
इस खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच इस समय 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड पहले 4 मैच जीतकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. पांचवां टी 20 मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाना है. पांचवें टी 20 से कीवी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और IPL में सीएसके (CSK) से जुड़े डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने अपना नाम वापस ले लिया है.
सीरीज में रहा है अच्छा प्रदर्शन
IPL में बड़ी कीमत पर सीएसके (CSK) के द्वारा खरीदे जाने के बाद डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने टी 20 में शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज के 4 मैचों में मिचेल 61, 17, 8 और 72 की पारियां खेली हैं. न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीत चुकी है. इसलिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने पांचवें मैच से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है.
CSK के लिए होंगे बेहद अहम
सीएसके (CSK) ने IPL 2024 के लिए डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को 14 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा था. आगामी सीजन में वे टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है. प्रचंड फॉर्म में चल रहे मिचेल को एमएस धोनी तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं.
इस खिलाड़ी में पारी को संभालने के साथ ही रन गति को बढ़ाने की भरपूर क्षमता है जिसका टीम फायदा उठाना चाहेगी. आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी पर सबकी नजर रहने वाली है और ये गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. मिचेल IPL खेलने को लेकर उत्साहित हैं इसलिए सीएसके के लिए चिंता की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व कोच ने थामा दुश्मन देश का हाथ! बता दिए रोहित-विराट के सारे भेद