IPL 2022: CSK के ये 3 खिलाड़ी पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे आएंगे नजर, प्लेइंग-XI में जगह मिलना नामुमकिन

author-image
Mohit Kumar
New Update
CSK Players Who Might Get Benched In IPL 2022

IPL 2022 में डिफेंडिंग चैंपियंस के लिहाज से उतरने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पिछले साल अपनी टीम के कोर ग्रुप इकट्ठा कर एक बार धाकड़ टीम का गठन कर लिया है। एक तरफ जहां सभी फ्रैं चाइजियों ने अपनी टीम में कई बदलाव की हैं वहीं दर्शकों को आईपीएल 2021 में ट्रॉफी जीतने वाली और 26 मार्च को कोलकाता के खिलाफ आईपीएल के 15 वें सीजन का पहला मुकाबला खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम में आपको कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।

आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार किया है। जिसमें से 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी है। टीम के कप्तान एम. एस धोनी के नजरिए देखें तो वो पिच और विरोधी टीम के अनुसार अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनका टीम में शामिल हों लाजमी है।

इसके चलते अनकैप्ड खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में मौका मिलने की संभावना घट जाती है, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी आईपीएल 2022 में CSK का हिस्सा होते हुए बेंच पर ही सीजन गुजार देंगे।

1. ड्वेन प्रिटोरियस

A fire rises: Dwaine Pretorius at 31 brings newfound hope for Protea dominance

ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius)  2021 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के अंडररेटेड स्टार्स में से एक थे। अंत के ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने के उनके हुनर ने लगतार उनके खाते में विकेट जमा किए हैं। प्रिटोरियस गेंदबाजी के दौरान कई तरह के वेरीऐशन करने के लिए जाने जाते हैं, जिसे बल्लेबाजों के लिए समझना मुश्किल साबित होतअ है। ऑलराउंडर ने आईपीएल 2022 में अपना पहला इंडियन लीग का कान्ट्रैक्ट हासिल किया है।

लेकिन प्रिटोरियस को चेन्नई (CSK) के दिग्गज ड्वेन ब्रावो के बैकअप के रूप में साइन किया गया है, जो हाल के दिनों में अपनी चोट की चिंताओं से जूझ रहे हैं और आईपीएल 2022 में फ्रैंचाइज़ी के लिए सभी खेल नहीं खेल सकते हैं। इसके बाद भी अनुभवी क्रिस जॉर्डन की उपस्थिति जो आईपीएल खेलने का ज्यादा अनुभव रखते हैं उनके कारण ड्वेन प्रिटोरियस की प्लेइंग XI में जगह को लेकर सवालिया निशान है।

2. मिचेल सैंटनर

santer t20 sam curran

2019 से CSK का हिस्सा होने के बाद मिचेल सेंटनर (Mitchell Santer) ने पिछले तीन आईपीएल सीज़न में फ्रैंचाइज़ी के लिए केवल छह मैच खेले हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके 13 रन के किफायती स्पेल जैसे उनके कुछ यादगार पल रहे हैं, लेकिन ऑलराउंडर ज्यादातर प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहे हैं।

सेंटनर एक विश्व स्तरीय टी20 क्रिकेटर हैं और इस समय सबसे छोटे प्रारूप वाले फिंगर स्पिनरों में से एक हैं। लेकिन बदकिस्मती से टीम में पहले से ही रवींद्र जडेजा हैं, जिनका सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। पूरे आईपीएल 2021 में बेंच को गर्म करने वाले कीवी खिलाड़ी को आईपीएल 2022 में भी CSK की प्लेइंग XI में  जगह मिलना मुश्किल हो सकता है।

3. महेश तीक्ष्णा

Maheesh Theekshana ODI photos and editorial news pictures from ESPNcricinfo Images

श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्ष्णा (Mahesh Theekshana) जो की अतीत में नेट गेंदबाज के रूप में CSK का हिस्सा रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2022 ऑक्शन में CSK ने 70 लाख रुपये की कीमत देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। महेश थीक्षाना ने श्रीलंका के लिए कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें CSKमें एंट्री मिली है। तीक्ष्णा एक मिस्ट्री स्पिनर होने के नाते कठिन ओवरों को गेंदबाजी कर सकते हैं।

हालाँकि, सीएसके की आईपीएल टीम की संरचना तीक्ष्णा को किसी भी मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा होने से रोक रही हैं। रवींद्र जडेजा और मोइन अली, जो पिछले साल टीम के प्रमुख स्पिनर थे, उनको आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले बरकरार रखा गया था। और सीएसके अपने सभी मैच चेपॉक से दूर मुंबई के मैदान पर खेल रही है, ऐसे में श्रीलंकाई को अपनी छाप छोड़ने के मौके का इंतजार करना पड़ सकता है।

MS Dhoni chennai super kings CSK Playing XI