IPL 2021: दूसरे लेग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये 3 खिलाड़ी बेहद अहम

author-image
Sonam Gupta
New Update
CSK vs KKR

कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे IPL 2021 के 31 मुकाबलों का आयोजन 19 सितंबर से यूएई के मैदानों पर होने वाला है। अबुधाबी, दुबई व शारजाह में सभी मैच खेले जाने हैं, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। शुरुआती चरण में एमएस धोनी की टीम CSK अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज थी।

फ्रेंचाइजी अब यूएई में भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि ये टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी को यूएई में ही निराशाजनक प्रदर्शन करते देखा था। मगर इस बार सभी यही उम्मीद करेंगे की सीएसके ने जैसी शुरुआत की, वह अपना चौथा आईपीएल टाइटल जीतकर भारत लौटे।

तो अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खिलाड़ी अहम भूमिका में नजर आएंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो यूएई लेग में साबित होंगे CSK के लिए अहम।

               CSK के लिए यूएई लेग में अहम होंगे ये 3 खिलाड़ी

1. रितुराज गायकवाड़

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जो यूएई में अपनी टीम के लिए अहम होंगे। गायकवाड़ ने भारत में खेले गए इस सीजन के 7 मैचों में 196 रन बनाए। वह शुरुआत में लय में नहीं थे, मगर उन्होंने आखिर तक लय हासिल कर ली थी।

मगर यदि आप पिछले सीजन की बात करें, तो यूएई में ही खेला गया था, उसमें आखिरी के 6 मैचों में रितुराज नाम का तूफान आया था। गायकवाड़ ने 6 मैचों में 120.71 की स्ट्राइक रेट व 51 के औसत से 204 रन बनाए थे। ऐसे में अब CSK को अपने खिलाड़ी से उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होंगी। यदि ऐसा होता है, तो यकीनन फ्रेंचाइजी अपने चौथे खिताब की ओर आगे बढ़ेगी।

2. सुरेश रैना

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी व मुख्य खिलाड़ी सुरेश रैना का इस लिस्ट में शामिल होना तो लाजमी था। रैना की वापसी CSK के लिए काफी अहम रही है और हमने देखा की उनके लौटते ही मानो टीम का फॉर्म भी लौट आया है। रैना ने आईपीएल 2021 के शुरुआती 7 मैचों में सिर्फ 123 रन ही बनाए और उनका औसत 24.60 का ही था।

लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एक बार जब ये खिलाड़ी फॉर्म में लौटेगा, तो अपनी टीम को अकेले के दम पर मैच जिताने वाला प्रदर्शन देगा। रैना की मौजूदगी में धोनी की टीम काफी संतुलित दिखती है और वह अपनी टीम के लिए 100 प्रतिशत देते नजर आते हैं। CSK फैंस उम्मीद करेंगे कि रैना शुरुआत में ही लय हासिल कर लें और रन बनाएं।

3. रवींद्र जडेजा

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तो सभी सीजनों में CSK के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते हैं। सीजन की शुरुआत में खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 7 मैचों में 131 रन बनाए थे और 6 विकेट भी चटकाए थे। आरसीबी के खिलाफ जो उन्होंने बल्लेबाजी व गेंदबाजी की थी, उसकी तो जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी।

जड्डू इस वक्त इंग्लैंड में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी हैं। ऐसे में वह फॉर्म लेकर ही IPL 2021 के यूएई लेग में शामिल होंगे। पिछले सीजन भी खिलाड़ी ने चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। जडेजा ना केवल गेंद और बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी मैच पलटने का दमखम रखते हैं।

सुरेश रैना रवींद्र जडेजा यूएई चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 रितुराज गायकवाड़