भारत में खेली जाने वाली, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), दुनिया की सबसे चर्चित लीगों में से एक है. इन दोनों लीगों में दुनिया भर के बड़े- बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मौजूदा सीजन 27 जनवरी से शुरू होने वाला है. लेकिन उससे पहले इस लीग के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपने कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मौजूदा सीजन में उतरने पर रोक लगा दी है. उसका कहना है कि खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी.
पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा नहीं लेंगे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी
साउथ अफ्रीकन टीम फिलहाल भारतीय टीम के साथ घरेलू सीरीज खेल रही है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है. उसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है.
इसी बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपने कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ियों को 27 जनवरी से शुरू हो रहे आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है. उनके मुताबिक़ खिलाड़ियों को लीग क्रिकेट के मुकाबले इंटरनेशनल क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. अब इस मामले को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने काफी बवाल मचाया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट को प्राथमिकता देने की है जरुरत
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने क्रिकइंफो से कहा कि खिलाड़ियों को लीग क्रिकेट के बजाए नेशनल टीम के लिए उपलब्ध रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा,
यह सच है कि हमारी टीम के अनुबंधित सदस्यों के पास पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए एनओसी था, जिसे इंटरनेशनल कार्यक्रम और घरेलू टूर्नामेंट के कारण मना कर दिया गया है, जिसे हमेशा प्राथमिकता दी जानी चाहिए. अगर हमारा कोई कार्यक्रम लीग से नहीं टकराता है तो हम खिलाड़ियों को एनओसी दे देंगे.
बीसीसीआई पर लगाया जा रहा है आरोप
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस फैसले को लेकर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा है. पाकिस्तानी मीडिया इस मामले को लेकर आईपीएल (IPL) और बीसीसीआई (BCCI) को निशाने पर लेने लगा है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस फैसले के बाद क्रिकेट पाकिस्तान ने लिखा,
यह अफ्रीकी बोर्ड के दोहरे रवैय्ये को दिखाता है. 9 महीने पहले जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका जाने से मना कर दिया था, तब पाकिस्तान की टीम वहां सीरीज खेल रही थी. इतना ही नहीं पहले 2 वनडे के बाद साउथ अफ्रीका के कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल (IPL) खेलने के लिए भारत रवाना हो गए थे.आईपीएल खेलने जाने वालों में बड़े खिलाड़ी एनरिक नॉर्किया, कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada), लुंगी एनगिडी, क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर (David Miller) शामिल थे. यह दिखाता है कि सीएसए ने आईपीएल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को नीचा दिखाया.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score