New Update
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) की शुरूआत हो चुकी है. जिसमें एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. युवा खिलाड़ी IPL 2024 की मेगा निलामी से पहले धमाल मचा रहे हैं ताकि फ्रेंचाइजियां उन पर बोली लगा सके.
सोमवार को DPL 2024 का चौथा मुकाबला नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स (NDS vs CDK) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली के युवा खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया जो कभी अश्लीन वीडियो कांड में पुलिस थाने के चक्कर भी काट चुका है.
DPL 2024 में इस खिलाड़ी ने खेली 60 रनों की तूफानी पारी
- दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL 2024) के पहले संस्करण में कई युवा खिलाड़ी सामने आ चुके हैं. ओपनिग मैच में आयुष बडोनी ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी.
- वह अब सोमवार कोसलामी बल्लेबाज के रूप में बैटिंग करने आए वैभव कांडपाल (Vaibhav Kandpal) ने अमिट छाप छोड़ी.
- 24 वर्षीय वैभव कांडपाल ने सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ पारी की शुरूआत करते हुए आक्रामक रूप दिखाया.
- उन्होंने 35 गेंदों में 60 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. वहीं कांडपाल का स्ट्राइक रेट भी 171.43 का रहा.
Vaibhav Kandpal हनी ट्रैप का हो चुके हैं शिकार
- साल 2022 की बात है जब दिल्ली के बल्लेबाज वैभव कांडपाल (Vaibhav Kandpal) एक हनी ट्रैप का शिकार हो गए थे.
- जिसकी शिकायत खिलाड़ी ने कोलकाता थाने में दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें डेटिंग साइट में फंसाया गया था.
- उनके पर्सनल वीडियो के जरिए फैंसों की मांग की गई थी. हनी ट्रैप में वैभव कांडपाल को वीडियो दिखाकर साजिशकर्ताओं ने उनसे कैस और चेन ले ली थी.
नॉर्थ दिल्ली ने सेंट्रल दिल्ली को दी करारी शिकस्त
- इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.
- जिसमें सलामी बल्लेबाज ध्रुव कोशिश ने सर्वाधिक 43 गेंदों में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं मध्य क्रम में जोंटी सिद्धू ने 42 रन का अहम योगदान दिया.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नार्थ दिल्ली किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर ही 11 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने अचानक संन्यास का किया फैसला, बना चुका है 15 हजार से ज्यादा रन